Blog

CG Breaking : कोरबा में तीन लोगों की हत्या… स्क्रैप व्यापारी के फार्म हाउस में मिली लाशें… जांच में जुटी पुलिस

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में स्क्रैप व्यापारी सहित तीन लोगों की हत्या से सनसनी फैल गई। बुधवार देर रात हुई इस हत्या ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया। वहीं प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तीनों की गला घोंटकर हत्या की गई। स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन व दो अन्य की हत्या उसी के फार्म हाउस में की गई। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने तीन संदेहियों को हिरासत में लिया है।

दरअसल पुलिस को बुधवार देर रात सूचना मिली कि स्क्रैप व्यापारी अशरफ मेमन के फार्म हाउस में तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घटनास्थल पर तीन लोगों के शव मिले, जिनमें स्क्रैप व्यवसायी अशरफ मेमन, एक स्थानीय युवक और बिलासपुर का एक अन्य युवक शामिल है। तीनों की बड़े ही क्रूरता के साथ गला घोंटकर हत्या की गई।

25 2245260
कोरबा में ट्रिपल मर्डर

पुलिस ने रात में ही मृतकों के शवों को मरच्यूरी में रखवा दिया गया। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आपसी रंजिश या व्यवसायिक दुश्मनी इस हत्या की वजह हो सकती है। फिलहाल पुलिस जांच कर रही है।

The post CG Breaking : कोरबा में तीन लोगों की हत्या… स्क्रैप व्यापारी के फार्म हाउस में मिली लाशें… जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button