भिलाई। दुर्ग जिले के अमलेश्वर थाना क्षेत्र में 29 नवंबर को फॉर्च्यूनर की ठोकर से बच्चे की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी चालक रिसाली निवासी भूनेश्वर साहू है जिसने तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए साइकिल सवार बच्चों का जोरदार ठोकर मारी थी। इस हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में अमलेश्वर पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 125-ए, 106(1) बीएनएस, 184 मोटर व्हीकल एक्ट कायम किया था। मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया।

बता दें एक्सीडेंट 29 नवंबर को हर्षित नियो सिटी अमलेश्वर के पास हुआ था। दोपहर करीब 2 बजे दो बच्चे जिसमें टाकेश्वर साहू पिता रोहित साहू और प्रहलाद यदु पिता ईश्वर यदु दोनों एक ही साइकिल से अमलेश्वर तरफ से आ रहे थे। साइकिल को टांकेश्वर चला रहा था। तभी मोतीपुर की ओर से आ रही फॉर्च्यूनर (CG 08 AW 9300) के चालक ने तेज रफ्तार और लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए दोनों बच्चों को साइकिल सहित टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों बच्चे गिर पड़े। दोनों बच्चों को इलाज के लिए रायपुर के वात्सल्य अस्पताल और मेकाहारा ले जाया गया। इलाज के दौरान टांकेश्वर की मौत हो गई। जबकि प्रहलाद यदु घायल है और उसका उपचार जारी है।
इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी वैभव शास्त्री की रिपोर्ट पर अमलेश्वर पुलिस ने अपराध दर्ज किया था। हादसे के के वाहन चालक फरार हो गया था। यह पूरा हादसा वहां के एक शोरूम के सीसी टीवी फुटेज में एचडी क्वालिटी के साथ रिकार्ड हुआ। फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने फॉर्च्यूनर वाहन क्रमांक सीजी 08 एडब्ल्यू 9300 के चालक की तलाश शुरू की। पुलिस ने रिसाली निवासी वाहन चालक भुनेश्वर साहू गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
The post तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर की ठोकर से बच्चे की मौत, तीन दिन बाद आरोपी चालक गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.



