कोरिया । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) द्वारा आयोजित अमीन भर्ती परीक्षा आगामी 07 दिसंबर 2025, रविवार को पूर्वान्ह 12:00 से 02:15 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के सुचारू एवं नकलमुक्त संचालन के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलाकर उडनदस्ता दल नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों के भीतर तथा परिसर के बाहर संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखेंगे।
उडनदस्ता दल में नायब तहसीलदार बैकुंठपुर शुभ कोसले, तहसीलदार पटना प्रतीक जायसवाल, पुलिस आरक्षक राजेश शांडिल्य, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद सिंह, शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैकुंठपुर के सहायक प्राध्यापक भूपेन्द्र सिंह तथा शासकीय नवीन कन्या महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक वरुण कुशवाहा शामिल हैं। उड़नदस्ता दल को परीक्षा समाप्ति के दो घंटे के भीतर निर्धारित प्रपत्र सूचना समन्वयक केंद्र में जमा करना होगा।
परीक्षार्थियों हेतु दिशा -निर्देश

व्यापम द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केंद्र में पहुंचना अनिवार्य है। सुबह 11:30 बजे के बाद मुख्य द्वार बंद कर दिया जाएगा और किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
पोशाक संबंधी नियम
परीक्षार्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनकर आएं। काला, गहरा नीला, गहरा हरा, जामुनी, मैरून, बैंगनी तथा गहरे चॉकलेटी रंग के कपड़े पूर्णतः वर्जित हैं। केवल बिना पॉकेट वाला साधारण स्वेटर पहनने की अनुमति होगी। धार्मिक या सांस्कृतिक पोशाक पहनने वाले अभ्यर्थियों को सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा, जहां उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरना पड़ेगा। परीक्षा केंद्र में चप्पल पहनकर आना अनिवार्य है। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित है। संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, स्कार्फ, बेल्ट, टोपी आदि ले जाना सख्त प्रतिबंधित है। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग की स्थिति में कठोर कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता समाप्त कर दी जाएगी। परीक्षार्थी केवल काले या नीले बॉल पेंड लेकर ही परीक्षा में शामिल हों।
The post अमीन भर्ती परीक्षा हेतु उडनदस्ता दल नियुक्त- 7 दिसंबर को होगी परीक्षा appeared first on ShreeKanchanpath.

