Blog

मंत्री गुरु खुशवंत साहेब युवाओं एवं सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध: दक्ष वैद्य

योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने संकल्पित
पिछड़े, अनुसूचित एवं जनजाति बाहुल्य जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज और आईटीआई खुलवाने की रखी मांग

भिलाई। भाजपा युवा नेता एवं हिन्द सेना समाजसेवी संगठन युवा ब्रिगेड राष्ट्रीय अध्यक्ष दक्ष वैद्य ने छत्तीसगढ़ के कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार और अनुसूचित जाति विकास मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान दोनों युवा नेताओं में मंत्री के विभागीय कार्यक्रमों व योजनाओं तथा राज्य सरकार द्वारा युवाओं एवं अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर लंबी चर्चा हुई। युवा नेता दक्ष वैद्य ने मंत्री खुशवंत साहेब के समक्ष संकल्प व्यक्त किया कि वे इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम युवा तक पहुंचाने संकल्पबद्ध हैं।

भाजपा युवा नेता दक्ष वैद्य ने युवाओं और अनुसूचित जाति वर्ग के उत्थान एवं कल्याण को लेकर विस्तृत चर्चा की। दक्ष वैद्य ने सतनामी समाज के धर्मगुरु एवं कल्पनाशील युवा नेता खुशवंत साहेब को कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की जिम्मेदारी दी जाने को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शिता का परिचायक बताया। उन्होंने कहा कि युवा, इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थी एवं अनुसूचित जाति वर्ग का समग्र उत्थान आपके नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में होगा। दक्ष वैद्य ने मंत्री खुशवंत साहेब की ऊर्जा, अनुभवों और ज्ञान कौशल का पूरा लाभ राज्य के युवाओं और अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को जरूर मिलेगा।

दक्ष वैद्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच के अनुरूप में छत्तीसगढ़ के युवाओं की स्किल का सदुपयोग करने, उनके कौशल विकास, उन्हे उद्योग, रोजगार की सृजनशीलता के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ठोस उपाय करने, इंजीनिरिंग, मेडिकल कॉलेजों, आईटीआई आदि संस्थानों में पढ़ रहे विद्यार्थियों के लिए समय समय पर मोटिवेशनल प्रोग्राम आयोजित कराने, उनके प्रोफेशन की महत्ता उन्हें समझाने हेतु कदम उठाने का आग्रह रोजगार, कौशल विकास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से किया। युवा नेता दक्ष वैद्य ने मंत्री खुशवंत साहेब को बताया कि राज्य के निजी इंजीनियरिंग, मेडिकल एवं पोलिटेक्निक कॉलजों और आईटीआई में प्रवेश और कई एक्टिविटीज के नाम पर छात्र छात्राओं से बेतहाशा धन उगाही की जाती है। गरीब तबके के विद्यार्थी रकम देने में असमर्थ होकर रोजगार के अवसरों से वंचित हो जाते हैं। ऐसे निजी संस्थानों पर सख्ती जरूरी है। मंत्री गुरु खुशवंत साहेब ने दक्ष वैद्य की बातों का समर्थन करते हुए भरोसा दिलाया कि ऐसे कदम जरूर उठाए जाएंगे।

Untitled design

दक्ष वैद्य ने राज्य के बस्तर, बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कांकेर, सरगुजा, रायगढ़, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, कवर्धा जैसे पिछड़े और अनुसूचित जाति जनजाति बाहुल्य जिलों में सरकारी इंजीनियरिंग एवं मेडिकल कॉलेज और आईटीआई खुलवाने की भी मांग की। अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए ठोस कदम उठाए जाने की जरूरत बताते हुए युवा भाजपा नेता दक्ष वैद्य ने कहा कि आज भी अनुसूचित जाति के अधिकतर ग्रामीण जानकारी के अभाव में सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं। दक्ष वैद्य ने मंत्री गुरु खुशवंत साहेब से मांग की कि छग शासन और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्रदेश के अनुसूचित जाति के अंतिम तक पहुंचाने की सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के उत्थान के लिए सरकार की योजनाएं बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, और इन योजनाओं का लाभ युवाओं तक पहुंचना आवश्यक है।

दक्ष वैद्य ने मंत्री खुशवंत साहेब से आग्रह किया युवाओं के उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं को अंतिम युवाओं तक पहुंचाने में मदद करें। हम कटिबद्ध हैं कि प्रदेश के युवाओं को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें। दक्ष वैद्य ने मंत्री खुशवंत साहेब को भरोसा दिलाया कि वह हिन्द सेना युवा ब्रिगेड की अपनी बड़ी टीम और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने कटिबद्ध हैं।

The post मंत्री गुरु खुशवंत साहेब युवाओं एवं सर्वहारा वर्ग के हितों के लिए प्रतिबद्ध: दक्ष वैद्य appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button