Blog

व्यापारी एकता और भिलाई की पहचान का प्रतीक बनेगा ‘भिलाई गौरव दिवस’, 19 दिसंबर को भव्य आयोजन

भिलाई। भिलाई चेंबर ऑफ कॉमर्स ने द्वारा 19 दिसंबर को ‘भिलाई गौरव दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। यह दिन हर भिलाईवासी और व्यापारी समाज के लिए गर्व का अवसर है, क्योंकि इसी दिन ही भिलाई को छत्तीसगढ़ चेम्बर में स्वतंत्र जिला का दर्जा प्राप्त हुआ था। यह आयोजन व्यापारी एकता, संघर्ष और संगठन की ताकत का प्रतीक माना जाता है।

गौरव दिवस का उद्देश्य भिलाई के व्यापार, उद्योग, संस्कृति और समाज के योगदान को सम्मान देना है। इस दिवस नई पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ने के लिए युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन, प्रशिक्षण और समाजहित के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में भिलाई चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक का आयोजन हुआ, जिसमें प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने तैयारियों पर चर्चा की। बैठक में विकास जायसवाल को कार्यक्रम का संयोजक और भूपेंद्र नेमा को समन्वयक नियुक्त किया गया।

अजय भसीन ने कहा कि गौरव दिवस 19 दिसंबर को हम न केवल गौरव दिवस मनाते हैं, बल्कि उस एकता और संघर्ष को भी याद करते हैं जिसकी वजह से भिलाई को जिला का दर्जा मिला। व्यापारी समाज केवल करदाता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की धुरी है। इस दिन हर व्यापारी अपने कर्तव्य और संगठन की शक्ति को महसूस करता है।

Untitled design

चेंबर अध्यक्ष गार्गी शंकर मिश्र ने कहा कि भिलाई गौरव दिवस हमारे संगठन की पहचान और आत्मसम्मान का प्रतीक है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि संगठित होकर ही हम व्यापारी समाज की वास्तविक समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। इस वर्ष गौरव दिवस को और भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा। चेयरमैन दिनकर बासोतिया ने कहा कि गौरव दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी का दिवस है। इस दिन चेंबर हर व्यापारी तक पहुँचेगा और उन्हें संगठन से जोड़ने का कार्य करेगा। यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा।

संयोजक विकास जायसवाल ने कहा कि हम इस गौरव दिवस को युवाओं के लिए प्रेरणा दिवस बनाएंगे। युवाओं को उद्यमिता की दिशा में प्रशिक्षित किया जाएगा, उनकी समस्याएँ सुनी जाएँगी और उनके समाधान के लिए विशेष योजनाएँ बनाई जाएँगी। हमारा उद्देश्य है कि हर युवा व्यापारी आत्मनिर्भर बने। समन्वयक भूपेंद्र नेमा ने कहा इस कार्यक्रम में व्यापारी सम्मान, सांस्कृतिक प्रस्तुति, डिजिटल पेमेंट एवं जीएसटी जागरूकता सत्र, और सामाजिक सहयोग अभियान जैसे कई आयोजन शामिल रहेंगे। गौरव दिवस को प्रदेश स्तरीय आयोजन के रूप में भव्य रूप दिया जाएगा

बैठक में सुमन कन्नौजे, पवन जिंदल, शिवराज शर्मा, प्रेम रतन गहलोत, भूषण अदलक्खा, चिन्ना राव, गौरव मंगिया, अखराज ओस्तवाल, प्रदेश मंत्री मनोहर कृष्णानी,हरप्रीत कौर, सरोजनी पाणिग्रही, सविता शर्मा, टीना सतपुते, विकास जायसवाल, भूपेंद्र नेमा, विवेक बत्रा, प्राण सिंह, अखिलेश सिंह, रामू राव, राम ओबेरॉय, आशीष कुशवाहा, मनोज त्रिवेदी, जीतेन्द्र प्रसाद गुप्ता, सुनील शर्मा, राजेश बत्रा, अमित खंडेलवाल, राजू अग्रवाल, मोहन लाल यदु, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजेश गोयल, सुमित नागदेव, राम ओबेरॉय, गौरव मोंगिया, निरंकार सिंह और अनेक वरिष्ठ व्यापारी व समाजसेवी उपस्थित रहे।

The post व्यापारी एकता और भिलाई की पहचान का प्रतीक बनेगा ‘भिलाई गौरव दिवस’, 19 दिसंबर को भव्य आयोजन appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button