रायपुर। राजधानी रायपुर में टाइल्स लगाने वाले युवक की हत्या का मामला सामने आया है। युवक की खून से लथपथ लाश मिलने से हड़कंप मच गया। बिस्तर पर युवक की लाश पड़ी थी और उसके गले में रस्सी बंधी हुई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के राजतालाब झंडा चौक स्थित मकान के कमरे में युवक की संदिग्ध लाश मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान रामचंद कुमावत निवासी सीकर राजस्थान रूप में की है। आसपास के लोगों ने बताया कि युवक हाल ही यहां रहने आया था। शुरुआती जांच के बाद आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या की गई है। मृतक टाइल्स लगाने का काम करता था। पुलिस के साथ ही FSL की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
The post CG Crime Breaking : राजधानी में युवक की हत्या, कमरे में मिली लहूलुहान लाश… गले में बंधी थी रस्सी appeared first on ShreeKanchanpath.