भिलाई। रविवार की सुबह कुम्हारी में दर्दनाक हादसे में निजी कंपनी में काम करने वाले शख्स की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह रायपुर टाटीबंद में किसी कंपनी में काम करता था और वहीं के लिए निकला था और इस दौरान आटो का इंतजार कर रहा था और तभी ट्रक से उसे कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी वार्ड नंबर 18 निवासी मदन यादव (55) रोज की तरह रविवार को भी काम के लिए निकला था। वह एमएन इंफोटेक रायपुर में सेल्समेन की नौकरी करता था। कुम्हारी चौक पर वह ओवरब्रिज के नीचे नंदू किराना दुकान के सामने दुर्ग से रायपुर जाने वाली लेन पर खड़ा था। इस दौरान अहिवारा रोड की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक (क्रमांक OD14 AF 2825) ने उन्हें पीछे से रौंद दिया।
हादसे में मदन यादव की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और मृतक परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक चालक काफी तेज गति से वाहन चला रहा था और लापरवाहीपूर्वक सीधे मदन यादव को कुचलता हुआ निकल गया। ट्रक के पिछले पहियों की चपेट में आने से मृतक की कमर से नीचे का पूरा हिस्सा बुरी तरह दब गया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

The post Accident : कुम्हारी में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आया शख्स, मौत… प्राइवेट कंपनी में करता नौकरी appeared first on ShreeKanchanpath.




