भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को अपनी बहु के खाने में कमियां निकालना भारी पड़ गया। बार बार बहू के हाथ बने खाने को बुरा भला कहना और इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि बहू ने अपनी दादी सास की हत्या कर दी। बहू ने दादी सास के सिर पर हथौड़े से वार किया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद नंदिनी पुलिस ने इस मामले में आरोपिया बहू को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल यह पूरा मामला नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी का है। गुरुवार को प्राथी सुरेन्द्र वर्मा, ग्राम गोढ़ी, थाना नंदिनी नगर व्दारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी मां उर्मिला वर्मा और उसकी बहू रोशनी वर्मा घर पर थे, बाकी सदस्य काम पर गए हुए थे। इसे पड़ोसी के व्दारा फोन से घटना की सूचना दी गई, घर आकर देखा तो उसकी मां बेडरूम में लहुलुहान पड़ी थी, उसके सिर में गंभीर चोट था, खून निकला हुआ था, उसकी मृत्यु हो चुकी थी। प्रार्थी की उक्त रिपोर्ट पर थाना नंदिनी नगर में अप.क.-261/2025 बारा 103 (1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की विवेचना के दौरान सन्देही रोशनी वर्मा से पूछताछ करने पर उसने हत्या करना स्वीकार किया। आरोपिया रोशनी वर्मा ने बताया कि उसकी दादी सास के व्दारा उसे खाना बनाने के नाम पर ताना मारने तथा उसके हाथ का खाना नहीं खाने को लेकर उन दोनों के मध्य विवाद हुआ। आवेश में आकर बेडरूम में रखे लोहे के हथौड़े से दादी सास (उर्मिला वर्मा) के सिर में वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। आरोपिया की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त लोहे का हथौड़ा को विधिवत् जब्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

The post बहू के हाथ के खाने में खामियां निकालना पड़ा भारी, नंदिनी में दादी सास की हथौड़े से सिर फोड़कर हत्या appeared first on ShreeKanchanpath.




