—
🌳 “माँ के नाम एक पेड़, धरती के नाम हरियाली” — बसना मंडल में भाजपा का प्रेरणादायक वृक्षारोपण कार्यक्रम, नरेंद्र यादव बोले — संगठन ही सेवा का सर्वोच्च माध्यम
सांकरा जोंक,भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंहदेव जी एवं जिला अध्यक्ष श्री ऐतराम साहू जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से बसना मंडल के अंतर्गत ग्राम रसोड़ा (बूथ क्रमांक 148) में “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत एक भव्य बैठक एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम में हरियाली और मातृ सम्मान का सुंदर संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में पाँच पौधों का सामूहिक वृक्षारोपण किया गया, जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपनी माता के नाम पर एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक बना, बल्कि मातृ श्रद्धा और संगठन की भावना को भी सशक्त करने वाला क्षण साबित हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा बसना मंडल अध्यक्ष श्री नरेंद्र यादव जी ने की। अपने ओजस्वी और प्रेरक उद्बोधन में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि सेवा, संगठन और समर्पण की परंपरा का जीता-जागता उदाहरण है। श्री यादव ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे बूथ स्तर तक संगठन को सशक्त बनाते हुए केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि एक सशक्त बूथ ही मजबूत संगठन की आधारशिला है, और संगठन ही वह शक्ति है जो जनसेवा को जनआंदोलन में बदल देती है।
अपने संबोधन में श्री यादव ने केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेक महत्वपूर्ण योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में देश और प्रदेश में विकास, विश्वास और आत्मनिर्भरता की नई दिशा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएँ गाँव, गरीब, किसान, महिला और नौजवान — हर वर्ग के जीवन में परिवर्तन ला रही हैं।
केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाएँ:
प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं जन धन योजना।
राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएँ:
महतारी वंदन योजना, सरस्वती सायकल योजना, चरण पादुका योजना, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना एवं मुख्यमंत्री सशक्त महिला योजना।
श्री यादव ने अपने वक्तव्य में कहा कि भाजपा एक विचार, एक संस्कार और एक परिवार की भावना पर चलने वाला संगठन है, जहाँ हर कार्यकर्ता उसका अभिन्न हिस्सा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करते हुए कहा कि “हर बूथ को मजबूत बनाना ही राष्ट्र निर्माण की दिशा में पहला कदम है।” अपने सरल, सौम्य और ओजस्वी नेतृत्व से उन्होंने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया और कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान न केवल पर्यावरण संरक्षण की पहल है बल्कि यह मातृ श्रद्धा, संवेदनशीलता और संगठन की निष्ठा का प्रतीक है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे — श्री देवेंद्र भोई, श्री नवीन साहू, श्री प्रताप साहू, श्री दयासिंधु साहू, श्री श्रीवत्स साहू, श्री जयकृष्ण भोई, श्री महादेव भोई, श्री दिनेश भोई, श्री सुरेश साहू, श्री आशीष साहू, श्री रोहित साहू, श्री सूर्य भोई, श्रीमती पवित्रा, श्रीमती विनोदिनी एवं श्रीमती रविवारी बरिहा।
सभी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों ने भाजपा नेतृत्व के इस नवाचार अभियान की सराहना करते हुए कहा कि “एक पेड़ माँ के नाम” केवल एक वृक्षारोपण कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह माँ के प्रति कृतज्ञता और प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी का प्रतीक है। अंत में श्री यादव ने सभी कार्यकर्ताओं को यह संदेश दिया कि संगठन की शक्ति ही सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है, और हर कार्यकर्ता को एक पेड़ की तरह बढ़ना है — जो छाया भी दे, फल भी दे और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा भी बने। 🌱