छत्तीसगढ़

पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा में स्वास्थ्य परीक्षण व कार्यशाला का हुआ आयोजन

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिकों का हुआ सम्मान

पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा में स्वास्थ्य परीक्षण व कार्यशाला का हुआ आयोजन

कवर्धा, अक्टूबर 2025। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा पी.जी. कॉलेज ऑडिटोरियम कवर्धा में वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह, स्वास्थ्य परीक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें जिलेभर से आए लगभग 300 वरिष्ठ नागरिकों को साल-श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव श्री सियाराम साहू, जिला पंचायत सदस्य श्री रामकुमार भट्ट और अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। मुख्य अतिथियों ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान में अपने विचार व्यक्त किए और नशा मुक्ति का संदेश देते हुए उपस्थित सभी को शपथ दिलाई। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा एवं अन्य विशिष्ट अतिथियों के मार्गदर्शन में यह आयोजन वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण और उनके सामाजिक योगदान की सराहना का प्रतीक बनकर सामने आया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चन्द्रप्रकाश चन्दव्रंशी, पार्षद श्री योगेश चन्द्रवंशी, श्री हरीश साहू, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. तुर्रे, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से श्री योगेन्द्र सिंह गहरवार, दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ विद्यालय सिंघनपुरी के अधीक्षक श्री देवकुमार कौशिक, रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक श्री बालाराम साहू, व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर श्री हेमधर साहू, डी.ओ.सी. श्री अजय चन्द्रवंशी सहित चारों जनपद पंचायतों के समाज शिक्षा संगठक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मानजनक वातावरण का निर्माण करना, उन्हें शासन द्वारा प्रदत्त अधिकारों और कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा युवा पीढ़ी में अपने वृद्ध माता-पिता के प्रति सकारात्मक सोच विकसित करना था। समारोह में स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और नशामुक्ति संदेश सहित विविध गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिससे वरिष्ठ नागरिकों को न केवल सम्मान मिला बल्कि उन्हें स्वास्थ्य और जीवनशैली से जुड़ी उपयोगी जानकारियाँ भी प्रदान की गईं। कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने वरिष्ठ नागरिकों को उपयोगी मार्गदर्शन दिया। डॉ. रोशनी पटेल ने दांतों की देखभाल, श्रीमति अनुपमा तिवारी ने व्यय वंदन कार्ड योजना, डॉ. क्षमा चोपड़ा ने नेत्र देखभाल पर जानकारी दी। श्री तरुण सिंह ठाकुर ने माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 के बारे में बताया। समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक शश्रीमती अभिलाषा पण्डा ने अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में आशुकवि श्री गणेश सोनी ने कविता वाचन किया, जबकि सीनियर सिटिजन समिति के संरक्षक श्री एस.एस. जैन और श्री पंकज सिंह ठाकुर ने वरिष्ठ नागरिकों के सम्मान एवं उनके अनुभव साझा किए। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान मैराथन दौड़ के 12 विजेता वरिष्ठ नागरिक खिलाड़ियों को मोमेंटो और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्काउट-गाइड जिला कबीरधाम द्वारा प्रस्तुत नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य ने नशा मुक्ति का संदेश सभी तक पहुँचाया। अंत में लगभग 300 वरिष्ठ नागरिकों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मान और भोजन उपरांत उपसंचालक समाज कल्याण श्रीमति अभिलाषा पण्डा ने आभार प्रदर्शन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button