बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक 63.41 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा मतदान बस्तर विधानसभा सीट पर हुआ है। बस्तर सीट पर 70 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ है। पिछली बार बस्तर लोकसभा सीट पर 71.64 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। लोकसभा चुनाव के पहले चरण का आज मतदान लगभग संपन्न हो गया है। छत्तीसगढ़ के लोकसभा सीट बस्तर में भी आज मतदान शांतिपूर्ण रूप से पूरा हो गया है। बस्तर सीट में मतदान कराने को लेकर 1961 मतदान केंद्र बनाए गए थे। इन पोटिंग बूथों में से संवेदनशील इलाके में सुबह 7 बात बजे से दोपहर 3 बजे तक और समान्य जगहों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग का समय तय किया गया है।
बस्तर 72.81 प्रतिशत
बीजापुर में 41.62 प्रतिशत
चित्रकूट 73.49 प्रतिशत
दंतेवाड़ा 67.02 प्रतिशत
जगदलपुर 65.04 प्रतिशत
कोंडागांव 72.01 प्रतिशत
कोंटा 51.19 प्रतिशत
नारायणपुर 62.28 प्रतिशत
The post Loksabha Election: बस्तर लोकसभा में मतदान खत्म, ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों की किस्मत, 63.41 प्रतिशत वोटिंग appeared first on ShreeKanchanpath.