सेवा पखवाड़ा दिवस पर कवर्धा में भव्य नशामुक्ति रैली का हुए आयोजन
कलेक्टर, जिला पंचायत अध्यक्ष सहित जनप्रतिनिधि, युवा, विद्यार्थियों ने रैली में शामिल होकर दिया नशा मुक्ति का संदेश
कलेक्टर और जिला पंचायत अध्यक्ष ने रैली में हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ
कवर्धा, सितंबर 2025। सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन, समाज कल्याण विभाग एवं रेडक्रॉस सोसायटी कबीरधाम के संयुक्त तत्वावधान में नशामुक्त भारत अभियान अंतर्गत एक विशाल नशामुक्ति रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ स्वामी करपात्री मैदान (आउटडोर स्टेडियम) से जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू एवं कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया और स्वयं भी रैली में शामिल होकर लोगों को नशा छोड़ने का संदेश दिया। रैली स्वामी करपात्री स्टेडियम से प्रारंभ होकर पीजी कॉलेज रोड, आदर्श नगर, सिग्नल चौक, भारत माता चौक होते हुए पुनः करपात्री स्टेडियम पहुंची। पूरे मार्ग में “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” जैसे नारों की गूंज रही। कार्यक्रम में पूर्व विधायक एवं चेयरमेन, रेडक्रॉस सोसायटी डॉ. सियाराम साहू, सभापति, जिला पंचायत मान. श्री विरेन्द्र साहू, सभापति, जिला पंचायत श्री मनीराम साहू, अध्यक्ष, नगर पालिका कवर्धा श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी, अध्यक्ष प्रतिनिधि, जिला पंचायत श्री गनपत बघेल, पार्षद प्रतिनिधि श्री कैलाश कौशिक तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कबीरधाम श्री अजय त्रिपाठी, उपसंचालक, समाज कल्याण श्रीमती अभिलाषा पण्डा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
रैली के पश्चात करपात्री स्टेडियम में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस दौरान नशा मुक्ति का शपथ भी दिलाई गई। कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने कहा कि नशा किसी भी रूप में समाज और व्यक्ति दोनों के लिए घातक है। यह न केवल स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि परिवार की खुशियों और भविष्य को भी अंधकार की ओर धकेल देता है। आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर अपने जीवन को नई दिशा देनी होगी। नशे से बचकर ही वे अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और समाज के विकास में सार्थक योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि ‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यदि हमारी युवा शक्ति नशे से मुक्त रहेगी तो निश्चित ही हमारे जिले और प्रदेश का भविष्य उज्जवल होगा।’ उन्होंने कहा कि “यदि हर व्यक्ति संकल्प ले ले कि वह नशा नहीं करेगा और न ही अपने आसपास किसी को नशे की ओर जाने देगा, तो निश्चित ही आने वाले समय में हमारा समाज पूरी तरह नशामुक्त और सशक्त होगा। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ईश्वरी साहू ने हमें अपने बच्चों और युवाओं को नशे से दूर रखने की जिम्मेदारी उठानी होगी। उन्होंने कहा कि “भारत की असली ताकत उसकी युवा पीढ़ी है। यदि हमारे युवा नशे से मुक्त होकर शिक्षा, खेल, उद्यम और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़ेंगे, तभी हमारा जिला, हमारा राज्य और हमारा देश आत्मनिर्भर और समृद्ध बन पाएगा। श्री साहू ने विशेष रूप से कहा कि नशामुक्त समाज ही सशक्त समाज होता है। इस अभियान को केवल प्रशासनिक प्रयास तक सीमित न रखकर हमें इसे जन-जन का अभियान बनाना होगा। हर गांव, हर मोहल्ला, हर विद्यालय और हर परिवार को इसमें सक्रिय सहयोग देना होगा।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डी.के. कुर्रे, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास श्री आनंद तिवारी, जिला समन्वयक, रेडक्रॉस सोसायटी श्री बालाराम साहू, वाइस चेयरमेन, रेडक्रॉस सोसायटी श्री जीवन कौशिक, प्राध्यापक डॉ. निरंजन सारंग, प्राध्यापक डॉ. बी. नाईटऐंगिल देवी, मत्स्यिकी महाविद्यालय कवर्धा, सहायक प्राध्यापक, पी.जी. कॉलेज कवर्धा डॉ. कविता कन्नौजे, व्याख्याता एवं स्काउट मास्टर श्री हेमधर साहू, डी.ओ.सी. श्री अजय चन्द्रवंशी, स्वामी विवेकानंद अकादमी की प्रशिक्षक सुश्री रीना शर्मा एवं फिटनेस ग्रुप कोच श्री सुनील सरोज विशेष रूप से उपस्थित रहे। इसके अलावा यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट-गाइड, भोरमदेव नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र, आस्था समिति कवर्धा तथा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय सहभागिता निभाई। इस नशामुक्ति रैली को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय कैडेट कोर, पी.जी. कॉलेज कवर्धा, शासकीय नर्सिंग कॉलेज कवर्धा, ग्रेशियस कॉलेज कवर्धा, मत्स्यिकी कॉलेज कवर्धा, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट-गाइड तथा करपात्री ग्राउंड के बच्चों का विशेष योगदान उल्लेखनीय रहा। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती अभिलाषा पण्डा, उपसंचालक, समाज कल्याण, जिला कबीरधाम द्वारा आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।