जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में युवक को 300 मीटर दौड़ाकर मारपीट की और उसके गले में लगे हनुमान जी के लॉकेट को तोड़कर धर्म पर अभद्र टिप्पणी की। घटना के बाद मिलने के बाद पुलिस ने गंभीरता से लिया और आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजा। मामला जिले के बगीचा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार 19 सितंबर को डमरूधर यादव (38), निवासी ग्राम टटकेला ने थाना बगीचा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि 19 सितंबर की शाम करीबन 5.30 बजे के लगभग वह ग्राम टटकेला के ही मनसुटोली में सड़क किनारे अपनी भैंस को चरा रहा था। इस दौरान उसके गांव का रहने वाला त्योफिल कुजूर आया और इधर भैंस क्यों चराते हो कहकर, उसको जातिगत व मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। उसने ऐसा करने का कारण पूछा तो, त्योफिल कुजूर, गुस्से में आ गया और उसका गला दबाकर, उसके गले में पहने, बजरंग बलि के लॉकेट को तोड़ दिया। इतना ही नहीं हिन्दू धर्म विशेष पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उसे लगभग 300 मीटर तक मारपीट करते हुए दौड़ाया।
मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बगीचा पुलिस के द्वारा, मामले के संबंध में वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराते हुए, प्रार्थी की रिपोर्ट पर तत्काल थाना में आरोपी त्योफिल कुजूर के खिलाफ बी एन एस की धारा 296,351(2),115(2) व 299 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। एसएसपी शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी त्योफिल कुजूर को ग्राम टट केला से हिरासत में लिया गया।

पुलिस की पूछताछ पर आरोपी त्योफिल कुजूर के द्वारा अपराध स्वीकार करने व प्रयाप्त अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले की कार्यवाही व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी बगीचा निरीक्षक संतलाल आयाम, सहायक उप निरीक्षक बैजन्ती किंडो,राम राम, प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह, दामिनी टोप्पो, आरक्षक मुकेश पांडे व विनोद यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने कहा कि ऐसे मामलों को लेकर जशपुर पुलिस अत्यंत संवेदनशील है, धार्मिक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले किसी को भी बख्शा नहीं जावेगा, उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी। बगीचा क्षेत्रांतर्गत मारपीट कर, धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
The post CG Crime : युवक को 300 मीटर तक दौड़ा कर पीटा, हनुमान जी का लॉकेट तोड़कर दी गाली, आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.



