Blog

रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से 42 लाख की ठगी, रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर किया डिजीटल अरेस्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर में रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से 42 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। महिला को अज्ञात कॉलर ने खुद को CBI अधिकारी बताया। फिर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के बहाने बैंक अकाउंट जांच करने का बहाना दिया। इससे महिला इतनी घबरा गई कि उसने कॉलर की बात मानना शुरू कर दिया। यह देख अज्ञात कॉलर ने महिला से 42 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिए। महिला को जब अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हुई है तो उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में पुलिस ने बीएनएस की धारा 318(4) के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के तिरूपति अपार्टमेंट टैगोर नगर का है। यहां रहने वाली पुष्पा अग्रवाल इंस्टिट्यूट आफ माईक्रोबियल टेक्नोलाजि चंडीगढ में चीफ सांईन्टिस्ट के पद से सेवानिवृत्त हुई है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि 18 सितंबर को अज्ञात कॉलर ने उसे फोन किया और  अपने आप को  ट्राय (TRAI) का  अधिकारी  बताया। उसने बताया कि मेरे नाम से एक सिम आंबटित हुआ है । जिससे लोगो के पास ब्लेकमेलिंग वाला काल जा रहा है।

उसने मदद करने का झांसा दिया और काल को ट्रांसफर कर दिया। उसने अपने आप को दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताया। उसने कहा कि हमारे यहा एक व्यक्ति पकडाया है जो जिसने 3 करोड़ रुपए की मनी लांड्रिंग की है। उसने बताया कि इसका कमीशन 30 लाख रुपए आपके नाम पर मुम्बई के केनरा बैंक के खाते में डाला गया है। जिसकी जांच सीबीआई कर रही है। इसके बाद कॉल को सीबीआई अधिकारी को ट्रांसफर दिया।

Untitled design

खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले ने कहा कि पुष्पा अग्रवाल क नाम पर सीबीआई के द्वारा आरेस्ट वारंट जारी किया गया है तथा सभी बैंक खाता एवं चल अचल सम्पत्ति को जब्त कर लिया जाएगा। इससे महिला डर गई। इसका फायदा उठाकर खाता में जमा रकम की जांच करने की बात कहकर खाता धारक STEK INNOVATIONS OPC PVT. LTD. के खाते में ब्रांच धारवाड कर्नाटक में 42 लाख रुपए ट्रांसफर करने कहा। उसने कहा कि रकम की जांच के बाद वापस कर दिया जाएगा। कॉलर पर भरोसा कर उसने 19 सितंबर की दोपहर लगभग 03:30 बजे भारतीय स्टैट बैंक  पीबीबी सिविल लाईन रायपुर मे जाकर आरटीजीएस के माघ्यम से रुपए ट्रांसफर किए। उक्त रकम को ट्रासफर करने के पश्चात् उनके द्वारा मेरे म्युच्‍अल  फंड व अन्य फंड की जानकारी लेने लगा तब उन्हें शक हुआ कि मेरे साथ ठगी कर धोखाधडी की गई है। इसके बाद उसने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

The post रिटायर्ड महिला साइंटिस्ट से 42 लाख की ठगी, रायपुर में मनी लॉन्ड्रिंग के नाम पर किया डिजीटल अरेस्ट appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button