सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवान ने खुद को अपनी ही सर्विस रायफल से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान इंजरम कैंप में तैनात था। सोमवार की रात अपनी सर्विस रायफल से खुद को गोली मार ली जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब 10:30 बजे की है। 219वीं बटालियन में तैनात जवान निलेश कुमार गर्ग ने अपनी इंसास रायफल से खुद पर गोली चला दी। गोली की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक निलेश ने दम तोड़ दिया था। मृतक जवान मध्य प्रदेश का निवासी था और लंबे समय से इंजरम कैम्प में तैनात था।
साथी जवानों के मुताबिक, निलेश ड्यूटी को लेकर सामान्य दिखाई दे रहा था और उसके व्यवहार में कोई विशेष परिवर्तन नहीं देखा गया था। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल, आत्महत्या के पीछे के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

The post सुकमा में सीआरपीएफ जवान ने की खुदकुशी, सर्विस रायफल से खुद को मारी गोली appeared first on ShreeKanchanpath.