बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत डीआरजी, थाना बासागुड़ा, कोबरा 210 और सीआरपीएफ 229 की संयुक्त टीम ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों में तीन महिला नक्सली भी शामिल हैं। इन पर पांच लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों की टीम ने पुतकेल पोलमपल्ली क्षेत्र में सर्चिंग ऑपरेशन के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सलियों पर कुल पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था। इन नक्सलियों के खिलाफ थाना बासागुड़ा में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कब्जे से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, बिजली के तार, कार्डेक्स वायर, सेफ्टी फ्यूज, पॉवर सोर्स बैटरी, जमीन खोदने के औजार, प्रतिबंधित माओवादी संगठन के शासन विरोधी प्रचार-प्रसार से जुड़ी सामग्री और पाम्पलेट बरामद किए हैं।
गिरफ्तार नक्सलियों के नाम
- हेमला भारती ऊर्फ जोगी (प्लाटून नंबर 10 पार्टी सदस्य), उम्र 19 वर्ष निवासी गोडिनगटटापारा, पोलमपल्ली – इनाम दो लाख।
- जोगी मिड़ियम पीएलजीए सदस्य, उम्र 22 वर्ष, निवासी गेडिनगटटापारा, पोलमपल्ली इनाम एक लाख।
- देवा हेमला (पीएलजीए सदस्य), उम्र 28 वर्ष, निवासी गोडिनगटटापारा पोलमपल्ली इनाम एक लाख।
- डोडी हीरे ऊर्फ शांति (जगरगुंडा-बासागुड़ा एलओएस सदस्य), उम्र 25 वर्ष निवासी गुण्डम थाना तर्रेम, इनाम एक लाख।
The post बीजापुर में चार नक्सली गिरफ्तार, पांच लाख रुपए का था इनाम… सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी appeared first on ShreeKanchanpath.