समाहरणालय परिसर में जिला समाज कल्याण शाखा द्वारा पोषण पखवाड़ा के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. सहायिकाओं ने फूड स्टॉल लगाकर पोषक आहार की जानकारी दी. उपायुक्त मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आदि कार्यक्रम में उपस्थित थे. उपायुक्त ने पोषण पखवाड़ा 2025 के उद्देश्यों – बच्चों के जीवन के पहले 1000 दिनों पर ध्यान केंद्रित करना, पोषण ट्रैकर का प्रचार, समुदाय स्तर पर कुपोषण प्रबंधन, बच्चों में मोटापे की रोकथाम और स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना – पर प्रकाश डाला. उन्होंने पौष्टिक आहार अपनाकर माताओं और बच्चों को स्वस्थ रखने में सहयोग करने की अपील की. कार्यक्रम में कुकिंग प्रतियोगिता एवं उत्कृष्ट फूड स्टॉल लगाने वाली सहायिकाओं को विभाग द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह जगन्नाथ डॉट कॉम की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे जगन्नाथ डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है