देश दुनिया

मप्र में यहां ₹1 में मिल रहा है एक वर्ग मीटर जमीन, शुरू हुई खास स्कीम, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार ने मध्य प्रदेश के धार जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क में निवेश को को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 11 सितंबर तक प्लॉट लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आपको बता दे की 3 सितंबर को पीएम मित्र पार्क के निवेश को के साथ दिल्ली में इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया जा सकता है।इसमें उद्योग विभाग के अधिकारी निवेशक को यहां निवेश की संभावनाएं, इंसेंटिव उद्योग नीति और राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी निवेश को शिव चर्चा करने वाले हैं। आपको बता दे की सरकार के द्वारा इस पार्क के लिए अलग से भूमि आवंटन पॉलिसी भी जारी की गई है। इसके अनुसार यहां एक रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रीमियम पर प्लाट का आवंटन किया जाएगा और विकास शुल्क के लिए ₹120 प्रति वर्ग फीट के दर से तय किया गया है।

मप्र में यहां ₹1 में मिल रहा है एक वर्ग मीटर जमीन, शुरू हुई खास स्कीम, ये है आवेदन की आखिरी तारीख

 

 

 

 

: मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। सरकार ने मध्य प्रदेश के धार जिले में विकसित हो रहे पीएम मित्र पार्क में निवेश को को आमंत्रित करना शुरू कर दिया है। इसके तहत मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा 11 सितंबर तक प्लॉट लेने के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है। आपको बता दे की 3 सितंबर को पीएम मित्र पार्क के निवेश को के साथ दिल्ली में इंटरएक्टिव सेशन का भी आयोजन किया जा सकता है।

 

 

 

 

इसमें उद्योग विभाग के अधिकारी निवेशक को यहां निवेश की संभावनाएं, इंसेंटिव उद्योग नीति और राज्य सरकार की ओर से मिली जानकारी और अन्य सुविधाओं की जानकारी भी मिलेगी। इसमें मुख्यमंत्री मोहन यादव भी निवेश को शिव चर्चा करने वाले हैं। आपको बता दे की सरकार के द्वारा इस पार्क के लिए अलग से भूमि आवंटन पॉलिसी भी जारी की गई है। इसके अनुसार यहां एक रुपए प्रति वर्ग मीटर प्रीमियम पर प्लाट का आवंटन किया जाएगा और विकास शुल्क के लिए ₹120 प्रति वर्ग फीट के दर से तय किया गया है।

 

 

 

MPIDC के द्वारा निवेश करने के लिए ऑनलाइन एक्सप्रेशन का इंटरेस्ट देने का 11 सितंबर तक पोर्टल खोला गया है और इसके पहले भी ऑफलाइन लगभग 35 निवेशको ने 20000 करोड रुपए निवेश का प्रस्ताव भी दे दिया है। उन्हें इसी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए भी कहा गया है और आवेदन पूरा होने के बाद जमीन आवंटन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी।

 

 

 

धार जिले के भैसोला गांव में 2158 एकड़ में बनने वाले मेगा इंटीग्रेटेड टैक्सटाइल रीजन एंड अपैरल पार्क के लिए केंद्र सरकार के द्वारा 2100 करोड़ के डेवलपमेंट प्लान को मंजूरी मिली है।  इसके लिए 60 मीटर चौड़ी सिक्स लेन एप्रोच रोड भी बन रही है जो स्टेट हाईवे 18 से गुजरने वाली है और इसके लिए 220 किलोवाट की लाइन भी डाली जाएगी। आपको बता दे कि इसके लिए वाटर सप्लाई की व्यवस्था भी कर ली गई है और अंडरग्राउंड केबल नेटवर्किंग पार्किंग आदि की व्यवस्था भी की गई है।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button