मॉस्को. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ कहा कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 2020 में चुनाव में हराया नहीं गया होता तो यूक्रेन की जंग की शुरुआत हुई ही नहीं होती. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को कहा कि वह यूक्रेन जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं. जिससे दुनिया के दोनों बड़े नेताओं के बीच जल्द ही संभावित संपर्क की अटकलों को बल मिला है. पुतिन ने रूसी सरकारी टीवी से कहा कि ‘जहां तक बातचीत के मुद्दे की बात है… हमने हमेशा कहा है, और मैं एक बार फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि हम यूक्रेनी मुद्दों पर इन वार्ताओं के लिए तैयार हैं.’रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह भी दावा किया कि अगर ट्रम्प उस समय अमेरिकी राष्ट्रपति होते तो 2022 में यूक्रेन संकट पैदा ही नहीं होता. उन्होंने कहा कि ‘मैं उनसे सहमत हूं कि अगर वह राष्ट्रपति होते- अगर 2020 में उनकी जीत नहीं चुराई गई होती- तो शायद यूक्रेन में 2022 में जो संकट पैदा हुआ है, वह नहीं होता.’ ट्रम्प ने बार-बार दावा किया है कि अमेरिका में 2020 के राष्ट्रपति चुनाव उनकी जीत को चुराया गया और ये एक धांधली थी. जिसमें उन्हें जो बाइडन के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. 2024 के चुनावों की दौड़ में ट्रम्प ने दावा किया कि वह दूसरे कार्यकाल में अपने राष्ट्रपति पद के पहले दिन रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म कर देंगे.पुतिन ने ट्रम्प की तारीफ की
पुतिन ने ट्रम्प की प्रशंसा करते हुए उन्हें व्यावहारिक और स्मार्ट बताया. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं है कि ट्रम्प मॉस्को को नुकसान पहुंचाने की कोशिश में दुनिया में तेल की कीमतों को कम करने के लिए मजबूर करेंगे.ट्रम्प व्यावहारिक इंसान
रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि वह न केवल एक बुद्धिमान व्यक्ति हैं, बल्कि एक व्यावहारिक व्यक्ति भी हैं. तेल की कीमतें या तो बहुत अधिक थीं या बहुत कम थीं जो रूसी और अमेरिकी दोनों अर्थव्यवस्थाओं के लिए बुरी थीं. मुझे यह कल्पना करना मुश्किल लगता है कि ऐसे फैसले लिए जाएंगे जो अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए हानिकारक होंगे.

0 2,500 1 minute read