सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन,
*समस्त ग्रामवाशी कन्हारी एवं जिला पुलिस की संयुक्त तत्वाधान में*
नशामुक्ति का संदेश भी दिया गया
पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र सिंह बघेल तथा श्री पंकज पटेल एवं नोडल अधिकारी डीएसपी श्री संजय ध्रुव साहब के मार्गदर्शन में थाना रेंगाखर अंतर्गत ग्राम पंचायत घानीघुटा एवं कन्हारी में 28 अगस्त से 30 अगस्त तक सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में लगभग 35 टीमों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल का परिचय दिया। अंतिम दिन हुए फाइनल मुकाबले में खिलाड़ियों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति अभियान को भी प्रमुखता से जोड़ा गया। प्रतियोगिता स्थल पर लोगों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से समाज को जागरूक किया गया। इसका उद्देश्य युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करना और नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रखना रहा।
इस अवसर पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं थाना प्रभारी सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। प्रतियोगिता की विजेता टीम को शील्ड, मोमेंटो एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल प्रतियोगिताएँ न केवल युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं, बल्कि समाज को सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी इसहै प्रकार के आयोजनों से समाज में आपसी सहयोग, खेल भावना और नशामुक्ति का संदेश मजबूती से पहुंचेगा।
समापन के अवसर पर
श्री राजकुमार मेरावी (जिला पंचायत सदस्य सभापति), सरपंच श्री शालिकराम पटले, उप सरपंच श्री भंगू सिंह बैगा,
श्री नरेश साहू जनपद जनपद सदस्य सभापति, श्री गौरी शंकर साहू जनपद प्रतिनिधि, श्री गजानंद यादव मंडल अध्यक्ष रेगाखार, श्री छतर भगत अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति झलमला, श्री मनीराम यादव जी अध्यक्ष सेवा सहकारी समिति ऊसरवाही,
श्री कपूर चंद ठाकरे, श्री मंगलू पोर्टे, श्री राकेश चंद्र श्रीवास्तव सरपंच प्रतिनिधि खारा, श्री शिवकुमार खुसरो, श्री जोहन मरकाम, श्री पंचराम मरकाम एवं समस्त ग्रामवासी, थाना रेगाखार से एएसआई रोहित साहू स्टॉप आसपास से आए हुए गणमान्य नागरिक जनप्रतिनिधि उपस्थित