उप मुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपकर रखी अपनी बात
रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में कलेक्टरों द्वारा हेलमेट के प्रति जागरुकता के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल आदेश दिया है। हालांकि अभी इसके पालन में कठिनाई आ रही है। छत्तीसगढ़ में इसे सख्ती से लागू करने की कवायद शुरू हो गई है। रायपुर में पेट्रोल पंप एसोसिएशन आम नागरिकों की सुरक्षा के लिए स्वतः आगे आकर “नो हेलमेट नो पेट्रोल” का अभियान जिले में शुरू करने जा रहा है। एक सितंबर से अभियान चलाया जाएगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री अरुण साव और कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह को ज्ञापन सौंपा। श्री धगट ने कहा कि रायपुर में पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं में लोगों के गंभीर रूप से घायल और कुछ मामलों में मौत की अत्यंत दुखद खबरें सामने आ रही हैं। इन घटनाओं में गौर करने लायक बात है कि अधिकतर दो-पहिया वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिसके कारण दुर्घटना होने पर उन्हें सर में चोट लगी।

श्री धगट ने कहा कि इसे देखते हुए एसोसिएशन की बैठक में सामाजिक हित में “नो हेलमेट नो पेट्रोल” अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। आगामी 1 सितम्बर से यह अभियान शुरू किया जाएगा। अभियान के तहत हेलमेट पहनने वाले वाहन चालकों को ही पंप पर पेट्रोल दिया जाएगा। श्री धगट ने जनहितकारी इस सामाजिक कार्य में शासन-प्रशासन से सहयोग का आग्रह किया है।

The post नो हेलमेट नो पेट्रोल : छत्तीसगढ़ में सख्ती से लागू होगा, 1 सितम्बर से पेट्रोल पंप एसोसिएशन शुरू करेगा अभियान appeared first on ShreeKanchanpath.