भिलाई। दुर्ग जिले के नंदिनी थाना क्षेत्र में भुइंया ऐप से छेड़छाड़ कर फर्जी खसरा बनाकर एसबीआई से 36 लाख का लोन लेने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल शातिरों ने फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार किए और उसके आधार पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा नंदिनी नगर से लोन पास करा लिया। मामला उजागर होने के बाद शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और अन्य की तलाश जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना नंदिनी नगर क्षेत्रान्तर्गत पटवारी हल्का नम्बर 16 के ग्राम अछोटी एवं मुरमुंदा तहसील अहिवारा जिला दुर्ग के भुइंया साफ्टवेयर को हैक कर छेड़छाड़ कर फर्जी तरीके से भारतीय स्टेट बैंक शाखा नंदिनी नगर से 36 लाख रुपए का लोन लिया गया। इस मामले में दिए गए आवेदन में बताया गया कि अमरपुरी सुंदर नगर वार्ड सिलतरा रायपुर दिनू राम यादव पिता सूरज राम यादव व ग्राम अछोटी निवासी एसराम बंजारे ने आनलाईन राजस्व अभिलेख में छेड़छाड़ कर मूल खसरा नम्बर के रकबा में कूटरचित तरीके से नए खसरा नम्बर का बटांकन कर नया खसरा बनाया। इस मामले में शिकायत के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4),338,336(3), 340(2),3(5) बी एन एस एवं 66(सी) आई टी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान पता चला कि दिनू राम यादव ने 36 लाख रुपए निकाल कर उक्त रकम को विभिन्न खातो में हस्तांतरित कर दिया गया था। इसमें से 20 लाख 26 हजार 547 रुपए नन्द किशोर साहू निवासी सेक्टर 5 सड़क 33 क्वाटर नम्बर 4-बी भिलाई जिला दुर्ग के खाता में आया था। जिसे आरोपी नन्द किशोर साहू ने प्रायवेट कम्पनी भिलाई-दुर्ग फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी में इन्वेस्ट किया। पुलिस ने इस मामले में नन्द किशोर साहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मामले में मास्टर माइंट व उसके साथी की पुलिस को तलाश है।

The post भुइंया ऐप हैक कर बनाया फर्जी खसरा, एसबीआई से ले लिया 36 लाख का लोन, एक आरोपी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.