अगर किसी इंसान के हाथ खजाना लग जाए तो रातोंरात उसकी किस्मत चमक जाएगी. आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे किसी व्यक्ति को खजाना मिल जाता है और फिर उसके बाद वो बेहद अमीर बन जाता है. हालांकि, ऐसी किस्मत बहुत कम लोगों की ही होती है. हाल ही में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, जिसने जमीन की खुदाई (Treasure hunting video) के दौरान ऐसी चीज ढूंढ निकाली, जो हैरान करने वाली थी. इस वीडियो के बारे में ज्यादा बताने से पहले हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह इसके सही होने का दावा नहीं करता है.अगर किसी इंसान के हाथ खजाना लग जाए तो रातोंरात उसकी किस्मत चमक जाएगी. आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे किसी व्यक्ति को खजाना मिल जाता है और फिर उसके बाद वो बेहद अमीर बन जाता है. हालांकि, ऐसी किस्मत बहुत कम लोगों की ही होती है. हाल ही में एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, जिसने जमीन की खुदाई (Treasure hunting video) के दौरान ऐसी चीज ढूंढ निकाली, जो हैरान करने वाली थी. इस वीडियो के बारे में ज्यादा बताने से पहले हम ये साफ कर देना चाहते हैं कि ये एक वायरल वीडियो है, इस वजह से इसके सही होने का दावा नहीं करता है.खुदाई में से निकला मटका
आप देख सकते हैं कि शख्स उस खजाने को निकालने के लिए क्या-क्या तिकड़म लगा रहा है. वो सबसे पहले एक बड़े पत्थर को तोड़कर अपनी जगह से हटाने की कोशिश करता है. इसके लिए वो ट्रैक्टर का भी प्रयोग करता है पर जिस चेन से वो पत्थर खींचता है, वो टूट जाती है. इसके बाद वो चेन को दोबारा बांधता है और फिर जब पत्थर हटता है तो उस जगह पर वो खुदाई करने लगता है.अंदर से निकला खजाना
खोदते-खोदते मिट्टी के नीचे से वो मटके जैसी चीज नजर आती है. जैसे ही वो मटका खोलता है, उसमें सांप नजर आता है. सांप हटाने के बाद शख्स उस मटके में से खजाना निकालता दिख रहा है. सोने के सिक्के और कई अन्य चीजें उसमें शामिल हैं. इस वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

0 2,500 1 minute read