Blog

Bhilai Crime : ज्वेलरी दुकानों में चोरी के चार आरोपी पकड़ाए, शटर तोड़कर ले गए थे जेवर

भिलाई। नंदिनी थाना क्षेत्र के एक ज्वेलरी दुकान में चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी भिलाई के छावनी क्षेत्र का है जो कि कुछ दिनों ने नंदिनी थाना क्षेत्र में रह रहा था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल चार लोगों को गिरफ्तार उनके पास से 4 लाख के जेवर व 02 मोटरसायकल जब्त किया है। एन्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट एवं थाना नंदनी की संयुक्त कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा है।

बता दें 10-11 अगस्त 2025 के दरम्यानी रात ग्राम मेढेसरा थाना नंदनी के मां दुर्गा ज्वेलर्स में दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर चांदी के जेवरात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में धारा 331(3), 305 ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार 16-17.08.2025 के दरम्यानी रात ग्राम कोड़िया थाना नंदनी के भावना ज्वेलर्स में दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश कर चांदी के जेवरात अज्ञात चोरो के द्वारा चोरी कर ले गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना नंदनी में अपराध क्रमांक धारा 331(4), 305 ए बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

CEC

उक्त घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते एसएसपी विजय अग्रवाल के द्वारा माल-मुलजिम की शीघ्र पतासाजी कर गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए गए। जिसके परिपालन में एसीसीयू एवं थाना नंदनी को तत्काल पतासाजी के लिये लगाया गया।  एसीसीयू एवं थाना नंदनी के टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल का मुआयना कर अज्ञात आरोपियों के पता तलाश हेतु आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया एवं सायबर टीम की मदद ली गई, मुखबिर लगाए गये। पतसाजी के दौरान छावनी का निगरानी बदमाश बादल सोनी किराये का मकान लेकर ग्राम बोडेगांव में रहने की जानकारी मिली।

Untitled design

पुलिस ने उसे घेराबंदी कर पकडा और पूछताछ करने पर अपने साथी सूरज कोसरे, नितिन झाडे एवं धनेश्वर साहू के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों ने बताया कि घटनास्थल की रेकी कर सीसीटीवी डिस्कनेक्ट कर शटर को सब्बल से उखाडकर वारदात को अंजाम दिया था। सभी आरोपीगण पहले भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुके हैं। संपूर्ण कार्यवाही में ई-साक्ष्य का प्रयोग किया गया। उपरोक्त आरोपियों के कब्जे से चोरी के 3 किलो चांदी के जेवरात कीमती करीबन 4,00000 लाख रुपए, दो मोटर सायकल एवं चोरी में प्रयुक्त सब्बल जब्त किया गया।

The post Bhilai Crime : ज्वेलरी दुकानों में चोरी के चार आरोपी पकड़ाए, शटर तोड़कर ले गए थे जेवर appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button