बेमेतरा। सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को बेमेतरा जिले के दौरे पर रहे। वे नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत दाढ़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम साय के साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, स्थानीय नवागढ़ विधायक व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, साजा विधायक ईश्वर साहू समेत अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। इस कार्यक्रम में सीएम श्री साय ने 102 करोड़ 67 लाख की लागत के विभिन्न विकास कार्य का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
इसमें 66.91 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 26 नवीन विकास कार्य का भूमिपूजन व 35.76 करोड़ रुपए की लागत से पूर्ण हो चुके 22 विकास कार्य का लोकार्पण किया। इनमें प्रमुख रूप से ग्रामीण अधोसंरचना, शिक्षा, जल संसाधन, सड़क निर्माण, स्वास्थ्य व सार्वजनिक निर्माण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं। यह कार्य जनजीवन को बेहतर बनाने और ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं सुदृढ़ करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम साय ने कहा कि प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे है।

सीएम साय ने कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में हमने जो वादे किए थे, उसे मोदी की गारंटी में पूरा किया है। इसके तहत पूरे प्रदेश में 18 लाख पीएम आवास की स्वीकृति शामिल है। महतारी वंदन योजना के तहत पूरे प्रदेश में करीब 70 लाख महिलाओं को एक हजार रुपए प्रति माह दिया जा रहा है। इससे महिलाओं को फायदा हो रहा है। इसी प्रकार प्रदेश में 3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान की खरीदी की जा रही है। इस मौके पर नपं दाढ़ी में 1.25 करोड़ रुपए के नपं कार्यालय भवन निर्माण व दाढ़ी क्षेत्र के 20 ग्राम पंचायत में 5-5 लाख रुपए के सीसी रोड़ निर्माण कार्य की घोषणा की है। इस कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव व खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने भी संबोधित किया।

The post सीएम साय का बेमेतरा दौरा : दाढ़ी में किया 102 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन appeared first on ShreeKanchanpath.