भिलाई। रात भर हुई बारिश के चलते नदी व नाले उफान पर आ गए हैं। कुम्हारी नगर पालिका क्षेत्र के रामपुर चोरहा के पास से गुजरने वाली नाले की बाढ़ के चलते किनारे बाड़ी में रहकर कृषि कार्य करने वाले दो पुरुष और एक महिला फंस गई थी। बाड़ी में ही तीन बकरियों को भी पाला गया था। नाले में बाढ़ के चलते बाड़ी टापू में तब्दील हो गई थी और वहां रहने वाले तीन लोग और तीन बकरियों का जीवन संकट में आ गया था। इस बात की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ दुर्ग के जिला सेनानी नागेन्द्र कुमार सिंह की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। नाला किनारे बने बाड़ी में फंसे वासु, त्रिभुवन और भूमि सहित तीन बकरियों को सुरक्षित निकाला गया।
The post नाले की बाढ़ में टापू बन गया था बाड़ी, एसडीआरएफ ने बकरियों समेत तीन लोगों को सुरक्षित निकाला appeared first on ShreeKanchanpath.