सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की पूरी तैयारी कर रखी थी। इससे पहले की कुछ होता सर्चिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में नक्सलियों द्वारा डंप किए सामान को बरामद किया है। डीआरजी व सीआरपीएफ की संयुक्त पार्टी ने कार्रवाई करते हुए विस्फोटक का सामान जब्त किया।
दरअसल डीअरजी व सीआरपीएफ के जवान बुधवार को भेज्जी इलाके के मोसलमड़गू गांव की तरफ सर्च ऑपरेशन पर निकले हुए थे। सर्चिंग के दौरान गांव के पास से जंगल-झाड़ियों के नजदीक से जवानों ने नक्सलियों द्वारा डंप किया सामान बरामद किया। सुरक्षाबलों ने इस दौरान 15 किलो अमोनियम नाइट्रेट पाउडर, डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक) 30 नग, जिलेटिन 26 नग, क्लेमोर माइन पाइप 3 नग, बिजली वायर – 100 मीटर, चूना डिब्बा 08 नग और एक बड़ा प्लास्टिक कंटेनर बरामद किया गया।

33 लाख रुपए के इनामी नक्सली दंपती ने किया सरेंडर
बुधवार को छत्तीसगढ़ में कई घटनाओं को अंजाम देने वाली नक्सल दंपति ने तेलंगाना में सरेंडर किया गया। 25 लाख के इनामी डीकेएसजेडसीएम लच्छना उर्फ गोपन्ना ने अपनी 8 लाख की इनामी डीवीसीएम पत्नी अंकुबाई के साथ तेलंगाना पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया। यह दोनों उत्तर बस्तर इलाके में लंबे समय तक सक्रिय रहे। नक्सली दंपति 22 सालों से अलग-अलग इलाकों में नक्सल गतिविधियों में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं।

The post जवानों को नुकसान पहुंचाने की थी तैयारी, सुरक्षाबलों ने बरामद किया विस्फोटक व नक्सलियों का डंप सामान appeared first on ShreeKanchanpath.