Blog

कबीरधाम में निकली भोरमदेव पदयात्रा, डिप्टी सीएम हुए शामिल, चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज

कबीरधाम। सावन माह का पहले सोमवार को शिवालयों में हर हर महादेव गूंज रहा है। इसी कड़ी में कबीरधाम जिले में एक बार फिर आस्था और परंपरा का अद्वितीय संगम देखने को मिल रहा है। हजारों श्रद्धालु और कंवरिया भोरमदेव महादेव के पवित्र धाम की ओर 18 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकाली। यह पदयात्रा कवर्धा शहर के प्रसिद्ध बूढ़ा महादेव मंदिर से आज सुबह 7 बजे प्रारंभ हुई जो ऐतिहासिक, पुरातात्विक और धार्मिक दृष्टिकोण से समृद्ध भोरमदेव मंदिर परिसर पर समाप्त हुई।

इस पदयात्रा में स्थानीय कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा, नेता व अधिकारी भी शामिल हुए है। विजय शर्मा ने बूढ़ा महादेव मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली और समृद्धि के लिए कामना किया। पदयात्रा कर भगवान भोरमदेव बाबा के मंदिर पहुंचे शिवभक्तों ने मां नर्मदा के पावन जल से शिवजी अभिषेक किया। इस अभिनव पहल अंतर्गत कलेक्टर गोपाल वर्मा के मार्गदर्शन में लगभग 600 पैकेट मां नर्मदा का जल तैयार किया गया है, जिसे भक्त अपने साथ लेकर निकले।

office boy girl

भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पदयात्रा मार्ग में जिला प्रशासन द्वारा 9 प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल, नाश्ता एवं विश्राम व्यवस्था की गई है। इन स्थानों में सकरी नदी विद्युत केन्द्र, समनापुर, बरपेलाटोला, रेंगाखारखुर्द, कोडार, राजानवागांव, बाघुटोला, छपरी (गौशाला) और भोरमदेव मंदिर परिसर शामिल हैं। पदयात्रा में चलित एम्बुलेंस, स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार की व्यवस्था के साथ-साथ डीजे साउंड बॉक्स भी उपलब्ध कराया गया जिससे पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” और “बोलबम” की गूंज बनी रही।

book now

श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें सहज दर्शन की सुविधा प्रदान देने के लिए मंदिर के गर्भगृह से एलईडी के माध्यम से लाइव दर्शन की व्यवस्था की गई। पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग प्रवेश द्वार निर्धारित किए गए हैं ताकि दर्शन की प्रक्रिया सुव्यवस्थित हो सके। इसी प्रकार सावन माह के प्रत्येक सोमवार को ज्वाइन हैंड्स ग्रुप द्वारा भोरमदेव मंदिर परिसर में निःशुल्क भंडारा व प्रसादी वितरण किया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए भरपेट भोजन तथा व्रतधारियों के लिए फलाहार की समुचित व्यवस्था की गई है।

The post कबीरधाम में निकली भोरमदेव पदयात्रा, डिप्टी सीएम हुए शामिल, चारों ओर हर-हर महादेव की गूंज appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button