जगदलपुर। दुर्ग से जगदलपुर के लिए निकली मनीष ट्रेवल्स की बस सोमवार की सुबह हादसे का शिकार हो गई। बस्तर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह बस और खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के वक्त बस का चालक बुरी तरह से वाहन में ही फंस गया। हादसे में कई यात्री घायल हुए। हादसे की सूचना मिलते ही बस्तर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों का अस्पताल ले जाया गया। हादसे में बस चालक सतेंद्र सिंह (35) निवासी दुर्ग व हेल्पर पुष्पा (20) निवासी बीजापुर की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से मनीष ट्रेवल्स की बस करीब 30 से अधिक यात्रियों को लेकर रात करीब 10 बजे रायपुर से जगदलपुर के लिए निकली। सोमवार की सुबह करीब चार बजे जैसे ही बस बस्तर जिले में पहुंची कि सड़क किनारे स्थित माजीसा पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। घटना के दौरान बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। अचानक से हुए इस हादसे में बस में सो रहे यात्रियों को भी बड़ा झटका लगा। वही ऐसा माना जा रहा है कि चालक को शायद नींद झपकी आने के कारण हादसा हुआ हो।

घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय पुलिस के साथ ही बचाव टीम घायलों को निकालने में जुट गई। वहीं, बस चालक बुरी तरह से बस में फंसे होने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने बस चालक को निकालने के लिए कटर मशीन का भी उपयोग किया। कटर मशीन से बस के पार्ट को काटकर चालक को बाहर निकाला गया है। घायल बस चालक सतेंद्र सिंह व हेल्पर पुष्पा को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों की मौत हो गई है। हादसे में कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

The post Big accident : जगदलपुर में खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी बस, चालक-हेल्पर की मौत appeared first on ShreeKanchanpath.