जहां अवसर और विश्वास हो, वहां कोई कमी बाधा नहीं बनती-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के प्रयासों और मार्गदर्शन से संभव हुआ दिव्यांग केशराम की शिक्षा का मुकाम
कवर्धा, जुलाई 2025। विधायक कार्यालय कवर्धा में एक प्रेरणास्पद दृश्य देखने को मिला, जब उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा से ग्राम सरेखा निवासी दिव्यांग छात्र श्री केशराम साहू ने सौजन्य मुलाकात की। यह मुलाकात केवल शिष्टाचार नहीं थी, बल्कि उस आभार की अभिव्यक्ति थी, जिसे एक संघर्षरत छात्र ने अपने जीवन में शिक्षा के माध्यम से नया मोड़ देने वाले नेता के प्रति महसूस किया। केशराम साहू, जो जन्म से ही श्रवण और वाणी बाधित हैं, ने विपरीत परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी। ग्राम सरेखा निवासी दीपचंद साहू के पुत्र केशराम की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम सिंघनपुरी में हुई। इसके बाद, उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के मार्गदर्शन और विशेष प्रयासों से रायपुर में महाविद्यालय में उनका दाखिला सुनिश्चित किया गया, जहाँ उन्होंने आगे की पढ़ाई पूरी की।
उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के निरंतर सहयोग और लगातार मेहनत, आत्मविश्वास से केशराम ने हाल ही में डी.एड. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर एक मिसाल कायम की है। यह केवल व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं है, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश के लिए प्रेरणा है कि समर्पण और सही मार्गदर्शन से हर चुनौती को पार किया जा सकता है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने केशराम को गले लगाकर बधाई दी और कहा कि केशराम की सफलता हम सबके लिए एक संदेश है कि अगर अवसर मिले और विश्वास बना रहे, तो कोई भी कमी जीवन की बाधा नहीं बन सकती। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों की शिक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए लगातार प्रयासरत है और ऐसे प्रतिभाशाली युवाओं को हर संभव सहायता दी जाएगी।