सावित्रीपुर में युक्तियुक्तकृत शिक्षकों का अभिनंदन….. सांकरा जोंक,संकुल केंद्र सावित्रीपुर में युक्तियुक्त कारण के तहत नव पदस्थ शिक्षकों का स्वागत सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर नव पदस्थ शिक्षकों ने अपने उद्बोधन में अपने पूर्व विद्यालय में किए गए कार्यों एवं अनुभवों को समस्त शिक्षकों के साथ साझा किया और नव पदस्थ शालाओं में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की बात कही। संकुल सावित्रीपुर में कार्यभार ग्रहण करने वाले हेमंत कुमार कर, श्रीमती कुसुमलता पटेल,संजय कोसरिया,घनश्याम प्रसाद साहू,वेदप्रकाश पटेल, युवराज दिवान,मुकेश कुमार साहू का पुष्प गुच्छ ,पेन डायरी, श्रीफल , शॉल से स्वागत किया गया।संकुल प्राचार्य पी सिदार सर ने अपने उद्बोधन में समस्त आगंतुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए अपने कर्तव्यों का बेहतर ढंग से पालन करने की शुभकामनाएं दी। संपूर्ण कार्यक्रम संकुल समन्वयक पीएल चौधरी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।इस अवसर पर सावित्रीपुर संकुल के समस्त शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थित रहे।

0 2,500 1 minute read