रायपुर। छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी कर दी गई है। शुक्रवार को विद्युत नियामक आयोग द्वारा नया टैरिफ जारी किया गया है। प्रति यूनिट 10 से 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। उपभोक्ताओं को अगस्त माह का बिल बढ़ा हुआ मिलेगा। घरेलू उपभोक्ताओं के साथ ही कॉमर्शियल और कृषि उपभोक्ताओं को भी अतिरिक्त शुल्क देना होगा। बिजली विभाग ने नुकसान की भरपाई के लिए उठाया गया कदम बताया है।
बता दें छत्तीसगढ़ में बिजली की दरों में बढ़ोत्तरी की कवायद जून माह से ही की जा रही थी। पिछले दिना राज्य विद्युत वितरण कंपनी (CSPDCL) ने छत्तीसगढ़ विद्युत नियामक आयोग को 4550 करोड़ रुपए का घाटा बताया था। इसकी भरपाई के लिए 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव भी रखा। CSPDCL के प्रस्ताव को देखते हुए नियामक आयोग ने शुक्रवार को नया टैरिफ जारी कर दिया है।

घरेलू उपभोक्ताओं को बढ़ेगा बोझ
वर्तमान में सीएसपीडीसीएल के पास 65 लाख से भी ज्यादा उपभोक्ता हैं। इनमें घरेलू, कमर्शियल व कृषि उपभोक्ता शामिल हैं। सबसे ज्यादा उपभोक्ता घरेलू हैं और बढ़े हुए टैरिफ का असर भी घरेलू उपभोक्ताओं पर पढ़ेगा। नया टैरिफ लागू होने के बाद बिजली का बिल बढ़ेगा और इससे घरेलू बजट बिगड़ेगा। वर्तमान में उपभोक्ता वैसे ही बिजली बिल को लेकर परेशान है। ऐसे में बढ़ा हुअ टैरिफ इस पर और असर डालेगा।

The post छत्तीसगढ़ में महंगी हो गई बिजली, अगस्त में उपभोक्ताओं को मिलेगा बढ़ा हुआ बिल… 10 से 20 पैसे प्रति यूनिट बढ़ोत्तरी appeared first on ShreeKanchanpath.