देश दुनिया

सरपंच ने बनाकर दिया चरित्र प्रमाण पत्र, लिख डाली ऐसी बातें, लोग बोले- ‘दुश्मनी रही होगी!’

कई बार किसी सरकारी काम के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. जिसे इलाके के पार्षद या गांवों में सरपंच द्वारा बनवाना पड़ता है. इसमें उस व्यक्ति के लिए अच्छी बातें लिखी जाती हैं, जिससे उसका सरकारी काम पूरा हो सके. अगर कभी उसमें कुछ गड़बड़ लिख दिया गया, तो फिर दस्तावेजों के बनने में दिक्कत आ सकती है. हाल ही में एक शख्स का चरित्र प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे गांव के सरपंच ने बनाकर दिया है. मगर उसमें ऐसी बातें लिख डालीं, जिसे पढ़कर लोग हैरान हुए और कहने लगे कि जरूर उसने दुश्मनी निकाली होगी, इस वजह से ऐसा लिखा.इंस्टाग्राम अकाउंट @_santa_banta_jokes_ पर एक फोटो हाल ही में पोस्ट की गई है जो किसी का चरित्र प्रमाण पत्र लग रहा है. वैसे तो ये फर्जी फोटो भी हो सकती है मगर जिस प्रकार छोटी-छोटी बातें मेंशन हैं, उसे देखकर तो ये असली का ही लग रहा है. ये चरित्र प्रमाण पत्र किसी ज्ञान चंद्र बैरवा का है जो राजस्थान के दौसा के रहने वाले हैं. ये चरित्र प्रमाण पत्र दौसा जिले के अंतर्गत आने वाले जयसिंहपुरा गांव के सरपंच की ओर से जारी किया गया है.Screenshot 20250706 143243

 

लिख दी नकारात्मक बात
इसमें ऊपर तो शख्स का नाम, पिता का नाम और पता लिखा गया है. पर नीचे मुख्य बात है. लेटर में लिखा है- मैं इसे भली भांति जानता हूं. यह झगड़ालू व्यक्ति है. गाली गलौज करना इसका स्वभाव है. नीचे सरपंच की मुहर और हस्ताक्षर भी हैं. इसकी तारीफ 20 जुलाई 2019 है. जाहिर है कि ऐसा लिखने के बाद ज्ञान चंद्र की मुश्किल बढ़ गई होंगी. पर ऐसा क्यों लिखा गया, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैपोस्ट पर लोगों ने दी प्रतिक्रिया
इस पोस्ट को 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. कुछ लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा- ये दोनों बेस्ट फ्रेंड लग रहे हैं. एक ने कहा कि जब बेस्ट फ्रेंड प्रधान बन जाए तो ऐसा ही होता है. एक ने कहा- यह होता है असली, जांचा-परखा चरित्र प्रमाण पत्र, बाकी सब तो यूं ही दे देते हैं.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button