Blog

टिकट दलालों पर नकेल, छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने ढाई साल में 756 दलालों पर की कार्रवाई

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा रेलवे में यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आसानी से रेलवे रिजर्वेशन टिकट उपलब्ध हो जाए ।  इसके लिए रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा अवैध टिकट दलालो के विरूद्ध नकेल कसने की तैयारी कर ली गई है । पिछले कुछ महीनों से अवैध टिकट दलालो के विरूद्ध प्रत्येक माह दो से तीन स्पेशल ड्राईव तीनो मण्डलों में अपराध गुप्तचर शाखा की टीम को शामिल करते हुए चलाया जा रहा है। जिसके तहत जून में 30 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया गया है।

रेलवे बोर्ड के मार्गदर्शन में अवैध टिकट दलालों पर कार्यवाही हेतु एक ऑपरेशन पूरे देश में चलाए जा रहे है, जिसका नाम “ऑपरेशन उपलब्ध” रखा गया है। जिसके तहत रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा त्यौहारों के समय एवं अवकाश के दौरान विशेष अभियान चलाकर अवैध टिकट दलाली की रोकथाम हेतु कार्यवाही की गई है। जिसके तहत वर्ष 2023, 2024 एवं जून, 2025 तक 756 अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई और 2, 43,10, 000 रुपए मुल्य के टिकटों की जब्त की गई ।

office boy girl

पिछले तीन साल में की गई कार्रवाई

  • 1 जनवरी से दिसम्बर, 2023 तक अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई,जिसके तहत यात्रा टिकटों की दलाली करने वालों पर गोपनीय कार्यवाही करते हुए ड्राईव के दौरान 292 अवैध टिकट दलालों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध की गई है । इस दौरान 82,80,000/- (बियासी लाख अस्सी हजार) रूपये मुल्य के टिकटों की जब्त की गई ।
  • 1 जनवरी से दिसम्बर, 2024 तक अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई,जिसके तहत यात्रा टिकटों की दलाली करने वालों पर गोपनीय कार्यवाही करते हुए ड्राईव के दौरान 328 अवैध टिकट दलालों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध की गई है । इस दौरान 1, 27,00,000/- (एक करोड़ सताइस लाख हजार) रूपये मुल्य के टिकटों की जब्त की गई ।
  • 1 जनवरी से जून, 2025 तक अवैध टिकट दलालों के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही की गई,जिसके तहत यात्रा टिकटों की दलाली करने वालों पर गोपनीय कार्यवाही करते हुए ड्राईव के दौरान 136 अवैध टिकट दलालों पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला पंजीबद्ध की गई है । इस दौरान 33,30,000/- (तैतीस लाख तीस हजार) रूपये मुल्य के टिकटों की जब्त की गई ।

The post टिकट दलालों पर नकेल, छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने ढाई साल में 756 दलालों पर की कार्रवाई appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button