दुर्ग। दुर्ग के इदिरा मार्केट में बीती रात एक लेदर गिफ्ट पॉइंट की दुकान में भीषण आग लग गई। आग लगते ही तेजी से फैलने लगी जिससे अफरा तफरी मच गई। मौके से ही दमकल विभाग को सूचना दी गई। कुछ ही देर में दमकल की दो गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया। हादसे में भारी नुकसान का अंदेशा जताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा मार्केट स्थित लेदर टच दुकान में सोमवार की रात लगभग 9:30 से 10 बजे के बीच आग लगी। बताया जा रहा है कि दुकान संचालक रोज की तरह दुकानदार दुकान बंद कर अपने घर पहुंचा ही था कि इसी बीच उसे सूचना मिली कि उसकी दुकान में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद अफरा तफरी मच गई। मौके से अग्निशमन विभाग को सूचना दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन के टीम को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों दुकान में लगी आग को बड़े बहादुरी से आग को कंट्रोल किया और आग को आस पास के दुकानों तक बढ़ने से रोक लिया गया जिससे एक बड़ा हादसा होने से टला ।

बताया जा रहा है कि दुकान में लेदर के महंगे सामान थे जो आग की भेंट चढ़ गए। आग के कारण भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है। फिलहाल आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है तो वहीं सिटी कोतवाली थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि इस कार्रवाई में अग्निशमन दल प्रभारी शरत मेश्राम, अग्निशमन कर्मी धर्मेन्द्र बनजारे, मोहन राव, रूपेन्द्र, डीवहार, खेम राज द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर घटना स्थान पर समय पर पहुँच कर बड़ी घटना होने से संभाल लिया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ।

The post इंदिरा मार्केट की दुकान में लगी आग, दमकल की 2 गाड़ियों ने पाया काबू … भारी नुकसान की आशंका appeared first on ShreeKanchanpath.