Blog

दुर्ग में बड़ी चोरी का खुलासा : 33 तोला सोना सहित 50 लाख का माल बरामद, चोरों के साथ खरीदार भी गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग पुलिस शनिवार को चोरी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है। कोतवाली थाना दुर्ग क्षेत्र के महावीर कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में पुलिस न अंतरराज्यीय गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 332 ग्राम सोना, 3 किलो 300 ग्राम चांदी व 9.76 लाख रुपए नगदी के साथ ही एक मोटर साइकिल बरामद किया है। आरोपियों ने पुलिस से बचने चोरी का माल गड्ढे में गाड़ दिया था। पुलिस ने चोरों के साथ खरीदार को भी गिरफ्तार किया है। इस तरह कुल पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना 24 जून की रात की है। महावीर कालोनी दुर्ग में एक मकान में अज्ञात चोरों द्वारा खिड़की को तोड़कर घर अंदर प्रवेश किया। घर के अंदर से नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। इस मामले में रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली दुर्ग में धारा 331(4), 305 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना एवं माल -मुलि्जमों की पतासाजी के लिए टीम गठित किया गया। टीम द्वारा  घटनास्थल का निरीक्षण कर अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी। आसपास में लगे सीसीटीवी फूटेज का अवलोकन किया गया। सायबर टीम की मदद ली गई और मुखबिर लगाए गये। 

office boy girl

सीसीटीवी के अवलोकन पर घटनास्थल के आसपास 2 संदेही एक स्पलेण्डर मोटर सायकल में घूमते दिखाई दिए। इसकी जानकारी जुटाई गई। मोटर साइकल सवारों की पहचान रंजीत डहरे एवं रोशन मारकंडें के रूप में किया गया। रंजीत डहरे एवं रोशन मारकंडें के बारे में पतासाजी के लिए सायबर सेल की मदद ली गई, जिसमें दोनों संदेहिेयों का ग्राम केकराजबोड जिला खैरागढ में होना पता चला। इस जानकारी के आधार पर टीम  तत्काल ग्राम केकराजबोड जिला खैरागढ पहुंचकर घेराबंदी कर रंजीत डहरे एवं रोशन मारकंडें को पकड़ कर पूछताछ की गई।

book now

इनके द्वारा महावीर कालोनी में चोरी करना स्वीकार किया गया। चांदी के आभूषण को आकाश सोनी, मिनीमाता नगर नागपुर निवासी को बेच दिया। वहीं सोने के आभूषणों एवं नगदी पैसों को केकराजबोड जिला खैरागढ निवासी योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे़ एवं रविशंकर बंजारे लखौली राजनांदगांव के पास बेचने के लिए रखना बताया।  योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे नेचोरी की संपत्ति को पुलिस से बचाने के लिए जमीन में गाड दिया था जिसे डीएसएमडी का उपयोग कर सोने, चांदी एवं नगदी रकम बरामद किया गया। साथ ही रविशंकर बंजारे से भी नगदी रकम एवं सोने चांदी के जेवरात बरामद किया गया। संपूर्ण कार्यवाही का ई-साक्ष्य का प्रयोग किया गया। ।

आरोपियों के कब्जे से चोरी के 332.110 ग्राम सोने के जेवरात, 3 किलो 300 ग्राम चांदी के जेवरात एवं 9.76 लाख नगदी रकम, जुमला कीमती करीबन 50 लाख रूपये जप्त किया गया। मामले की अग्रिम कार्यवाही थाना दुर्ग से की जा रही है। आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। उक्त कार्यवाही में एसीसीयू एवं थाना दुर्ग की उल्लेखनीय भूमिका रही ।

 गिरफ्तार आरोपी

  • रंजीत डहरे, 30 वर्ष पता- ग्राम लिटिया थाना लालबाग राजनांदगाव
  • रोशन मारकंडे, 23 वर्ष, पता- मिनीमाता नगर थाना कलमना नागपुर।
  • योगेश्वरी उर्फ जुगरी मारकंडे, 32 वर्ष, पता- केकराजबोड थाना जालबांधा खैरागढ़़।
  • रविशंकर बंजारे, 32 वर्ष, पता- लखौली थाना कोतवाली राजनांदगाव।
  • आकाश मन्नालाल सोनी, 28 वर्ष पता- मिनीमाता नगर थाना कलमना नागपुर।

The post दुर्ग में बड़ी चोरी का खुलासा : 33 तोला सोना सहित 50 लाख का माल बरामद, चोरों के साथ खरीदार भी गिरफ्तार appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button