भिलाई। शिक्षाधानी भिलाई में सेन्ट्रल लाईब्रेरी का सपना सच होने जा रहा है। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन की डिमांड पर राज्य शासन ने सेंट्रल लाइब्रेरी निर्माण को हरी झंडी दिखा दी है। भिलाई के प्रियदर्शिनी परिसर में 11 करोड़ 42 लाख 28 हजार रुपए की लागत से सेंट्रल लायब्रेरी का निर्माण किया जाएगा। जल्द ही इसकी निर्माण प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विधायक रिकेश सेन ने बताया कि सुपेला में सेंट्रल लाइब्रेरी के साथ ही बेहतरीन रीडिंग जोन का निर्माण भी किया जा रहा है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाने वाले भिलाई के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस सुविधा से न केवल पढ़ने की प्रवृत्ति मजबूत होगी बल्कि स्टूडेंट्स के साथ ही आम नागरिकों के लिए एकेडमिक सहित आर्ट, साइंस, कामर्स, बिजनेस, समसामयिक विषयों, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पठन सामग्री न केवल उपलब्ध होगी बल्कि वो शांत चित्त वाले परिवेश में बुक्स रीडिंग का लाभ भी उठा सकेंगे।

विधायक रिकेश सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि विष्णुदेव साय सरकार ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के माध्यम से प्रदेश के चयनित 17 नगरीय निकायों में लगभग 114 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें दुर्ग जिले के भिलाई निगम अंतर्गत वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के सुपेला में लगभग साढ़े 11 करोड़ रुपए से सेंट्रल लायब्रेरी और रीडिंग जोन का निर्माण होगा। वित्त विभाग द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद सेन्ट्रल लाईब्रेरी सह रीडिंग जोन निर्माण प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

The post Good news : भिलाई के प्रियदर्शिनी परिसर में बनेगी सेंट्रल लाइब्रेरी, 11 करोड़ से ज्यादा होंगे खर्च, रीडिंग जोन भी होगा appeared first on ShreeKanchanpath.