भिलाई। ज्योति विद्यालय चरोदा के पास जीई रोड़ पर शनिवार दोपहर को सड़क हादसे में छावनी निवासी युवक व उसके 14 साल के भतीजे की मौत हो गई। युवक फेरी का काम करता था और रायपुर से दोनों लौट रहे थे। चरोदा में तेज रफ्तार ट्रेलर की चपेट में आ गए जिससे युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं 14 वर्षी नाबालिग को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रेलर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला मोहनीश कुरैशी छावनी थाना क्षेत्र में रजा मस्जिद के पास रहता है और फेरी का काम करता है। यूपी से उसका भतीजा 14 वर्षीय सोहान कुरैशी आया हुआ था। शनिवार को मोहनीश के साथ सोहान में चला गया। दोनों दोपहर को रायपुर से लौट रहे थे। ज्योति विद्यालय के पास मिडिल कट में ट्रेलर की चपेट में आ गए। हादसे में मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सोहान को गंभीर हालत मे जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

The post Bhilai Breaking : रायपुर से लौट रहे चाचा-भतीजे की मौत… ट्रेलर की चपे ट में आए बाइक सवार appeared first on ShreeKanchanpath.