बिजनौर (एजेंसी)। बिजनौर की खलीफा कालोनी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैल गई। पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर आकर जांच की। इस दौरान भारी भीड़ एकत्र हो गई।
खलीफा कालोनी में रविवार को तीन हत्याओं की सूचना पर पुलिस पहुंची। पता चला कि भूरा (50), उसकी पत्नी उबैदा (45) और 18 साल के बेटे याकूब के शव लहूलुहान हालत में पड़े थे। तीनों को पेंचकर गोदकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतारा गया था।
ट्रिपल मर्डर की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी अभिषेक झा, एसपी सिटी संजीव बाजपेई और कई थानों की पुलिस फोर्स भी पहुंच गई। अधिकारियों ने आसपास के लोगों और अन्य परिजनों से पूछताछ और छानबीन की। एसपी सिटी का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है।
The post Tripple Murder : पति-पत्नी और बेटे की पेचकस से गोदकर हत्या, लहूलुहान मिले शव appeared first on ShreeKanchanpath.