जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में नाइजीरियन मूल का व्यक्ति पकड़ाया है। अपनी गर्लफ्रेंड के साथ वह घूम रहा था और उसके पास न तो वैध वीजा था और न ही उसने पासपोर्ट कैरी किया था। मुखिबर की सूचना पर सिटी कोतवाली पुलिस ने गम्हरिया से उसे हिरासत में लिया। पुलिस ने विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत कार्रवाई की है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की रात करीबन 8 बजे सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि नेशनल हाइवे 43 में गम्हरिया गर्ग उद्यान के पास एक काले रंग की स्कूटी क्रमांक CG14 MT 7848 में दो लोग घूम रहे हैं। इनमें से एक व्यक्ति नाइजीरियन मूल का प्रतीत हो रहा है। जिस पर सिटी कोतवाली जशपुर पुलिस के द्वारा सूचना की तस्दीक हेतु तत्काल रवाना होकर, गम्हरिया में गर्ग उद्यान के पास उक्त संदेहियों को रोककर पूछताछ की गई।

पूछताछ में स्कूटी चालक ने अपना नाम राहुल खलखो (21) निवासी ग्राम कस्तूरा खूंटीटोली थाना दुलदुला का होना बताया व दूसरा व्यक्ति जो कि नाइजीरियन मूल का प्रतीत हो रहा था। उसने अपना नाम गैरी पिता इकवाबोर (46), निवासी इंडम्बो ऑफ साकपोड़ा रोड, बैनी सिटी नाइजीरिया अफ्रीका का होना बताया। पुलिस के द्वारा जब उससे वीजा पासपोर्ट व अन्य पहचान सम्बन्धी दस्तावेजों की मांग करने पर, उसके द्वारा कोई दस्तावेज पेश नहीं किया जा सका, जिस पर पुलिस को संदेह होने पर उक्त विदेशी नाइजीरियन मूल के व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर वापस थाना लाया गया है।

पुलिस की पूछताछ पर उक्त नाइजीरियन व उसके साथ घुम रहे कस्तूरा खूंटीटोली निवासी ने बताया कि उक्त नाइजीरियन व उसकी एक महिला रिश्तेदार जो कि मुंबई में रहती है, दोनो मित्र हैं, व उसकी महिला रिश्तेदार के द्वारा ही उक्त नाइजीरियन मूल के निवासी को, गांव घुमाने के लिए लाया गया था। जिसके सम्बन्ध में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट के भारत में घूमने के लिए, सिटी कोतवाली जशपुर में विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है।
पुलिस के द्वारा अवैध रूप से बिना वीजा पासपोर्ट के जशपुर में घूमने पर नाइजीरियन मूल के विदेशी नागरिक गैरी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर में विदेशी नागरिक पाए जाने से उसके खिलाफ संबंधित धारा कायम कर कार्यवाही किया गया है, लेकिन जिस परिवार में आकर वह रह रहा था, उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी थी। मै आम जनता से अपील करता हूं कि आपके पास या क्षेत्र में कोई भी विदेशी नागरिक आता है तो फार्म नंबर C भरकर पुलिस को अवश्य सूचित करें।
The post Big news : छत्तीसगढ़ में पकड़ाया नाइजीरियन, बिना वीजा व पासपोर्ट के घूम रहा था… ऐसे पकड़ में आया appeared first on ShreeKanchanpath.