Blog

दुर्ग सांसद विजय बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व

देशभर के 6 सांसदों में दुर्ग सांसद विजय बघेल का भी नाम, एक जून को दिल्ली से होंगे रवाना

भिलाई। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल को केन्द्र सरकार ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में होने जा रहे 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में भारत का प्रतिनिधित्व के लिए सांसद विजय बघेल को चुना गया है। इस फोरम के लिए देश के 6 सांसदों का चयन किया गया जिसमें दुर्ग सांसद को शामिल किया जाना पूरे लोकसभा क्षेत्र के लिए गर्व का पल है। सांसद विजय बघेल ने गुरुवार को इस संबंध में मीडिया से चर्चा कर जानकारी साझा की।

बता दें कि 11वां ब्रिक्स संसदीय फोरम ब्रासीलिया, ब्राजील में आयोजित होने जा रहा है। यह प्रतिष्ठित फोरम 3 जून से 5 जून 2025 तक चलेगा और इसमें ब्रिक्स देशों के सांसद वैश्विक महत्व के विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। सांसद विजय बघेल संसद की विदेश मंत्रालय की स्थाई समिति के सदस्य हैं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने अपनी अध्यक्षता में सांसद विजय बघेल को उक्त बहु प्रतिष्ठित ब्रिक्स संसदीय फोरम के दल में स्थान दिया है। सांसद विजय बघेल 1 जून  2025 को दिल्ली से अपनी यात्रा शुरू करेंगे। दुबई और साओ पाउलो होते हुए ब्रासीलिया पहुंचेंगे। उनका आगमन 2 जून 2025 को ब्रासीलिया में होगा

office boy girl

3 जून को महिला सांसदों की बैठक में होंगे शामिल
सांसद विजय बघेल ने बताया कि फोरम का एजेंडा व्यापक है, जिसमें कई महत्वपूर्ण कार्यसत्र शामिल हैं। 3 जून को वे ब्रिक्स महिला सांसदों की बैठक और ब्रिक्स संसदों की अंतर्राष्ट्रीय मामलों की समितियों के अध्यक्षों की बैठक में शामिल होंगे। इन सत्रों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में महिलाओं, जलवायु संकट का सामना करने के लिए महिला सशक्तिकरण, और ब्रिक्स 2025 एजेंडा में महिला सांसदों की भूमिका जैसे विषयों-पर चर्चा होगी।

book now

4 जून को फोरम का आधिकारिक उ‌द्घाटन समारोह
इसी प्रकार 4 जून को फोरम का आधिकारिक उ‌द्घाटन समारोह होगा, जिसके बाद ‘वैश्विक स्वास्थ्य के लिए ब्रिक्स अंतर-संसदीय गठबंधन’ और ‘आर्थिक विकास के नए रास्तों की तलाश में ब्रिक्स संसदीय कार्रवाई’ जैसे विषयों पर कार्यसत्र आयोजित किए जाएंगे। 5 जून को ‘जलवायु और स्थिरता पर ब्रिक्स अंतर-संसदीय संवाद’, ‘जिम्मेदार और समावेशी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए अंतर-संसदीय सहयोग’, और ‘बहुपक्षीय शांति और सुरक्षा वास्तुकला के सुधार के लिए ब्रिक्स संसदै एकजुट’ पर केंद्रित चर्चाएं होंगी। फोरम का समापन ‘मजबूत और अधिक टिकाऊ ब्रिक्स अंतर-संसदीय सहयोग की ओर’ एक कार्यसत्र के साथ होगा, जिसके बाद अंतिम दस्तावेज़ को अपनाया जाएगा और समापन टिप्पणी की जाएगी।

सांसद बघेल की सक्रिय भूमिका
यह भागीदारी वैश्विक मंच पर भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है और ब्रिक्स देशों के बीच संसदीय सहयोग को बढ़ावा देने में सांसद बघेल की सक्रिय भूमिका को दर्शाती है। उक्त फोरम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे। सांसद विजय बघेल के अलावा उपसभापति राज्यसभा हरीवंश, राज्यसभा सांसद सुरेन्द्र सिंह नागर, सांसद विवेक ठाकुर, सांसद डॉ. साहबारी बायरेड्डी, लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह व महासचिव राज्यसभा पीसी मोदी ब्रिक्स पार्लियमेंन्ट्री ब्रासीलिया, ब्राजील में शामिल होंगे।

The post दुर्ग सांसद विजय बघेल को मिली बड़ी जिम्मेदारी, 11वें ब्रिक्स संसदीय फोरम में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व appeared first on ShreeKanchanpath.

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button