भिलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में सीजी बोर्ड 10वीं वी 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परीक्षा परिणाम जारी किया। नतीजे सीजीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया। वहीं सीबीएसई बोर्ड के भी परीक्षा परिणाम घोषित हो चुके हैं।

शास्त्री नगर वार्ड 27 केम्प-1 में संचालित सागर कोचिंग इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राओं नें सफलता का परचम लहराया है। सफल छात्र-छात्राओं नें अपनी इस सफलता का श्रेय शिक्षण संस्थान के गुरू सागर और माता-पिता के मार्गदर्शन को दिया।

10वीं बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठ अंक हालिस करने वालों में इशिता निर्मल-95.66 प्रतिशत, शशांक नंदेश्वर-93.33 प्रतिशत, अभिषेक साव-93.17 प्रतिशत, कोमल-89.83 प्रतिशत, प्रियांशु चौहान-88.5 प्रतिशत, शीतल यादव-88 प्रतिशत, रूची-87.33 प्रतिशत, कबीर निर्मल-86.83 प्रतिशत, श्रेया सोनी-85.67 प्रतिशत, रोहन प्रजापति-85.33 प्रतिशत, बी.मोहन राव-83.67 प्रतिशत, मिथिलेश जंघेल-80 प्रतिशत, दीपेश देवांगन-80 प्रतिशत, वर्षा-78.33 प्रतिशत, जास्मिन 76.16 प्रतिशत, कुमकुम-75.16 प्रतिशत अंक अर्जित कर गौरवान्वित किया है।

वहीं सीबीएसई 10 वीं बोर्ड में शीतल लहरी ने 82.2 प्रतिशत, सिमरन कुमारी-75 प्रतिशत एवं 12 वीं सीजीबीएसई बोर्ड में रूचिता देवांगन-79 प्रतिशत, तृप्ति साहू-70.8 प्रतिशत एवं यशांत ने 69.6 प्रतिशत अंक हासिल कर कोचिंग संस्थान व माता-पिता का नाम रोशन किया है। स्कूल प्रबंधन एवं कोचिंग संस्थान के संचालक ने सभी शिक्षकों और अभिभावकों को सराहा एवं छात्र-छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
The post शास्त्री नगर में संचालित सागर कोचिंग इंस्टीस्टूट के छात्र-छात्राओं ने 10वीं-12वीं में लहराया परचम appeared first on ShreeKanchanpath.