महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक ही परिवार के चार लोगों के शव मिलने से हड़कंप मच गया। जिले के बागबाहरा स्थित शासकीय क्वाटर में कमरे के भीतर पति-पत्नी और दो बच्चों के शव मिले हैं। मृतकों में बसंत पटेल 41 वर्ष, भारती पटेल 38 वर्ष, बेटी सेजल 12 वर्ष और बेटा कियांश चार वर्ष शामिल हैं। पत्नी और दोनों बच्चों के शव बिस्तर में मिले हैं जबकि बसंत पटेल का शव फंदे से लटका मिला।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। सुबह कमरे का दरवाजा काफी देर तक नहीं खुलने पर पड़ोसियों को शक हुआ। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में परिजनों को सूचना दी और इसके बाद कमरा खोला गया। कमरा खुलते ही सभी हैरान रह गए। बसंत पटेल (42) का शव फंदे से लटकता मिला, वहीं उनकी पत्नी और दो बच्चे की बॉडी नीचे जमीन पर पड़ी थी।

मृतक बसंत पटेल बागबाहरा के आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय में प्यून (भृत्य) था। शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के H-2 बिल्डिंग के मकान नं. 05 में रहता था। घटना के बाद फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। आशंका है कि बसंत पटेल की पत्नी व बच्चों ने पहले जहर खाया या उन्हें बसंत पटेल ने ही खिलाया हो। इसके बाद खुद भी फांसी पर झूल गया। इस सामूहिक आत्महत्या का क्या कारण है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

The post Big news : छत्तीसगढ़ में सामूहिक आत्महत्या : एक ही परिवार के चार लोगों के मिले शव, जांच में जुटी पुलिस appeared first on ShreeKanchanpath.