कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में रेलवे की चूक के कारण मेमू ट्रेन प्लेटफार्म के बजाय कोयला साइडिंग में पहुंच गई। यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोको पायलट ने काफी देर तक कोयला साइडिंग में मेमू को खड़ा रखा। जब चूक समझ में आई तो दोबारा मेमू को गेवरा रोड स्टेशन रवाना किया गया। इस पूरे मामले में स्टेशन मास्टर सहित दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार की है। सुबह 10 बजे बिलासपुर से रवाना हुई मेमू लोकल ट्रेन करीब 11:30 बजे कोरबा पहुंची और गेवरा रोड के लिए रवाना हुई। गेवरा से छूटकर यह ट्रेन 1:10 बजे कोरबा पहुंचती है और 2:30 बजे बिलासपुर के लिए प्रस्थान करती है।गेवरा रोड के लिए रवाना हुई मेमू लोकल ट्रेन, गंतव्य स्टेशन के बजाय कोयला लोडिंग प्वाइंट पर पहुंच गई।

यात्रियों से भरी यह ट्रेन रेलवे के कमका साइडिंग (न्यू कुसमुंडा कोल लोडिंग प्वाइंट) में घुस गई, जिससे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि लाइन क्लीयरेंस में हुई किसी तकनीकी खामी के कारण यह घटना घटी। कोरबा और गेवरा स्टेशन के बीच स्थित न्यू कुसमुंडा साइडिंग में 11 रेल ट्रैक है, जहां से कोयला लदान की प्रक्रिया चलती है। मेमू ट्रेन के अचानक कोयला साइडिंग में प्रवेश रेलवे की बड़ी चूक मानी जा रही है। इस गंभीर लापरवाही के लिए रेलवे प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोरबा रेलवे के स्टेशन मास्टर समेत दो अधिकारियों सस्पेंड कर दिया गया है।

The post कोरबा में मेमू ट्रेन प्लेटफार्म की जगह पहुंची कोयला साइडिंग, यात्रियों में मचा हड़कंप… स्टेशन मास्टर सस्पेंड appeared first on ShreeKanchanpath.