छत्तीसगढ़

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा रक्षित केंद्र कबीरधाम का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं गरिमामयी उपस्थिति में परेड की सलामी ली गई।

*पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह द्वारा रक्षित केंद्र कबीरधाम का वार्षिक निरीक्षण किया गया एवं गरिमामयी उपस्थिति में परेड की सलामी ली गई।*

*बेहतर टर्न आउट वाले अधिकारी/जवानों एवं शासकीय वाहनों का बेहतर रखरखाव रखने वाले वाहन चालकों को किया गया पुरस्कृत।*

*रक्षित केंद्र में स्थित मोहर्रिर कक्षा, वाहन शाखा, शस्त्रागार, रीडर शाखा, स्टोर शाखा का किया गया बारीकी से निरीक्षण।*

*पुलिस के अधिकारी/जवानों से संवाद कर जाने उनकी व्यक्तिगत/ विभागीय समस्या किया गया तत्काल निराकरण।*

आज दिनांक- 29.04.2025 को प्रातः 6:30 बजे जोराताल स्थित रक्षित केंद्र कबीरधाम में वार्षिक निरीक्षण परेड का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेंद्र सिंह ने परेड स्थल पर पहुंचकर गरिमामयी उपस्थिति में परेड की सलामी ली। परेड का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह द्वारा किया गया।

निरीक्षण परेड में जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को अलग-अलग प्लाटून का नेतृत्व सौंपा गया, जिससे परेड का संचालन अत्यंत अनुशासित एवं समन्वित ढंग से संपन्न हुआ। सभी प्लाटून ने उच्च स्तरीय टर्न आउट और अनुशासन का प्रदर्शन किया।

पुलिस अधीक्षक श्री सिंह द्वारा परेड का गहन निरीक्षण करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं जवानों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने शासकीय वाहनों की स्थिति का भी सूक्ष्म परीक्षण किया एवं उनके बेहतर रख-रखाव के लिए वाहन शाखा प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इसके साथ ही उपस्थित सभी अधिकारियों एवं जवानों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई व्यक्तिगत या सेवा संबंधी समस्या हो तो वह उसे निःसंकोच उनके समक्ष प्रस्तुत करें। इस दौरान कुछ जवानों द्वारा व्यक्तिगत कारण से स्थानांतरण हेतु गुजारिश की गई, जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए शीघ्र आवश्यकतानुसार स्थानांतरण की कार्रवाई का आश्वासन दिया।

परेड उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा वाहन शाखा, रीडर शाखा, शस्त्रागार, स्टोर शाखा समेत रक्षित केंद्र की अन्य महत्वपूर्ण इकाइयों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने शाखाओं में संधारित अभिलेखों, फाइलों, सामग्री पंजी एवं अन्य प्रशासनिक दस्तावेजों का सूक्ष्म अवलोकन कर कार्यप्रणाली की समीक्षा की।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रतीक चतुर्वेदी, पुलिस अनुविभागी अधिकारी बोडला श्री अखिलेश कौशिक, प्रशिक्षु उप. पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ सिंह रक्षित निरीक्षक श्री महेश्वर सिंह, स्टेनो श्री युवराज आसटकर सहित जिले के समस्त थानों, चौकियों एवं शाखाओं से बड़ी संख्या में अधिकारी व जवान उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि “पुलिस बल अनुशासन, सेवा और समर्पण की पहचान है। हम सबका यह कर्तव्य है कि आमजन के विश्वास को मजबूत करें एवं कर्तव्यनिष्ठा, उत्कृष्टता और संवेदनशीलता के साथ सेवा दें।” उन्होंने सभी को कर्तव्य के प्रति सजग एवं प्रेरित रहने हेतु निर्देश दिया।

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button