देश दुनिया

1200KM रेंज… महज 10 मिनट में चार्ज! NASA से इंस्पायर्ड सीट के साथ लॉन्च हुई ये धांसू SUV

चीनी कार कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में काफी आगे निकल रही है. चीन की कार निर्माता कंपनी GAC ने अपनी नई एसयूवी Hyptec HL को लॉन्च किया है. ये एसयूवी इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) और एक्सटेंडेड रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EREV) दो वेरिएंट में उपलब्ध है. एक्सटेंडेड रेंज व्हीकल का मतलब है कि इसमें पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर दोनों का इस्तेमाल किया जाता है. इसकी शुरुआती कीमत 2,69,800 युआन, चीनी मुद्रा (लगभग 31.4 लाख रुपये) तय की गई है. बता दें कि, हाइपटेक, GAC के अन्तर्गत आने वाला एक हाई-एंड न्यू एनर्जी ब्रांड है जिसे अगस्त 2024 में हाइपर से रीब्रांड किया गया था.

कैसी है ये कार:

हाइपटेक एचएल को कंपनी ने एक यॉच (नाव) के डिज़ाइन से प्रेरित होकर तैयार किया है. इसके हेडलाइट्स क्रिस्टल लैंप बीड्स से बने हैं और सेंटर ग्रिल अलग-अलग लाइट यूनिट्स से जड़ा हुआ है जो अलग-अलग लाइटिंग पैटर्न बना सकते हैं. इस कार को 4 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें नॉटिकल ब्लू, आइस रॉक ग्रे, डीप सी ग्रीन और नाइट शैडो ब्लैक कलर शामिल हैं.

सेंसर और कैमरा से लैस है कार..

Hyptec HL को पूरी तरह से मॉर्डन बनाने में कंपनी ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. इसमें एक रूफ लिडार, तीन मिलीमीटर-वेव रडार, 11 कैमरे और 12 अल्ट्रासोनिक रडार लगे हैं, जो हाई-डेफिनिशन मैप पर निर्भर हुए बिना GAC के ADiGO सिस्टम के साथ मिलकर एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम को बेहतर परफॉर्म करने में मदद करते हैं. ये सेंसर हर तरह के रोड कंडिशन ख़ास तौर पर मुश्किल रास्तों पर काफी प्रभावी हैं जहां वाहन को भीड़ भरे ट्रैफिक से निकालना या संकरे रास्ते में वाहन को पार्क करना इत्यादि शामिल हैं.

 

महज 10 मिनट में चार्ज…

ख़ास बात ये है कि Hyptec HL के सभी मॉडल बतौर स्टैंडर्ड 800V फ़ास्ट-चार्जिंग सिस्टम के साथ आते हैं. दो एंट्री-लेवल रियर-व्हील-ड्राइव EV वेरिएंट 3C चार्जिंग रेट को सपोर्ट करते हैं, जिससे बैटरी सिर्फ़ 15 मिनट में 30% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं हायर वेरिएंट फास्ट 5C चार्जिंग सिस्टम को सपोर्ट करता हैं, जिससे इसकी बैटरी केवल 10 मिनट में 80% तक चार्ज हो जाती है.

पावर और परफॉर्मेंस:

RWD: इसका रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 335 hp की पावर और 430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये वेरिएंट केवल 6.5 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

AWD: वहीं ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में फ्रंट मोटर दिया गया है जो 174 hp की पावर और 240 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट केवल 4.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है.

बैटरी पैक और रेंज:

दोनों वेरिएंट में कंपनी ने 95.9 kWh और 108.35 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी पैक दिया है. जो 670 किमी, 700 किमी और 750 किमी की तीन CLTC ड्राइविंग रेंज के साथ आते हैं.

1200 किमी रेंज…

इसका रियल व्हील ड्राइव (RWD) यानी एक्सटेंडेड रेंज इलेक्ट्रिक व्हीकल (EREV) वेरिएंट 1.5T इंजन के साथ आता है. जिसमें 53 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. कंपनी का दावा है कि ये वेरिएंट 7.5 सेकंड में ही 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसे 60.33 kWh की क्षमता के टर्नरी लिथियम बैटरी पैक से लैस किया गया है. इलेक्ट्रिक मोड में ये एसयूवी 350 किमी की रेंज देती है और फ्यूल के साथ टोटल 1200 किमी तक दौड़ सकती है.

SUV की साइज…

Hyptec HL के साइज की बात करें तो 5 मीटर लंबी इस कार की लंबाई 5126 मिमी, चौड़ाई 1990 मिमी और उंचाई 1750 मिमी है. इस कार में 3,088 मिमी का व्हीलबेस मिलता है जो केबिन के भीतर के स्पेस को बेहतर बनाने में पूरी मदद करता है. ये कार 5-सीटर और 6-सीटर लेआउट दोनों वेरिएंट में आती है. जिसे 2+3 और 2+2+2 कॉन्फ़िगरेशन के साथ पेश किया गया है.

 

NASA इंस्पायर्ड सीट…

हाइपटेक ने दावा किया कि दूसरी पंक्ति यानी सेकंड-रो की डबल जीरो-ग्रेविटी सीटें नासा के स्टैंडर्ड की हैं. जो 12-वे इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट, 18-पॉइंट हॉट स्टोन मसाज फ़ंक्शन और डुअल आर्मरेस्ट स्क्रीन को सपोर्ट करती हैं.

स्मार्ट केबिन… एडवांस फीचर्स: 

इस एसयूवी के इंटीरियर में GAC के ADiGO 6.0 स्मार्ट कॉकपिट सिस्टम के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8295P चिप का इस्तेमाल किया गया है. जिसे वॉयस इंटरेक्शन के लिए डीपसीक-आर1 एआई मॉडल के साथ इंटिग्रेड किया गया है. इसमें 8.8 इंच का फुल एलसीडी इंस्ट्रूमेंट पैनल, 27 इंच का हेड-अप-डिस्प्ले (HUD), 17.3 इंच का 3K सेंट्रल कंट्रोल स्क्रीन और सेंटर कंसोल पर 50W वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है.पीछे बैठे यात्रियों को 17.3 इंच की 3K सीलिंग स्क्रीन और रेफ्रिजरेटर की सुविधा मिलती है. साउंड सिस्टम की बात करें तो इस कार में 24 स्पीकर के साथ 60 से ज़्यादा साउंड-एब्जॉर्बिंग मटीरियल और साउंडप्रूफ ग्लास लगे हैं. जो आपकी यात्रा को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने में पूरी मदद करते हैं. कुल मिलाकर इस कार का केबिन बेहद ही आधुनिक और स्मार्ट है.

 

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button