भिलाई। बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय कुम्हारी में मंगलवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आईक्यूएसी) का गठन किया गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि व आइक्यूएसी के मार्गदर्शक के रूप में डॉ.गोवर्धन यदु उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने व्याख्यान भी दिया। साथ ही उन्होंने आईक्यूएसी के महत्व को भी समझाया।

ज्ञातव्य हो कि डॉ. गोवर्धन यदु स्व. बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में गठित आइक्यूएसी के एक्सटर्नल सदस्य भी हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में दैनंदिनी के व्यवस्थित लेखन के महत्व को समझाया और इस पर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान सुव्यवस्थित पाठ योजना तैयार किए जाने के लिए दिशा – निर्देश दिए और एनईपी 2020 पर प्रतिमाह चर्चा – परिचर्चा करने पर जोर दिए।

आगामी समय में महाविद्यालय में राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) का ग्रेडेशन किया जाना है। इसके लिए ग्रेडेशन में अनिवार्य सात मानदंड पर विस्तार से समझाइश दिया गया। डॉ यदु ने कहा कि नैक में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए महाविद्यालयीन विभिन्न कार्यों के साथ-साथ आपसी सामंजस्य भी अत्यंत आवश्यक है, इसमें विद्यार्थियों की भी सहभागिता आवश्यक है क्योंकि विद्यार्थी ही नैक का आधार स्तंभ होते हैं। इस अवसर पर रोजगार प्रदाता के प्रतिनिधि नटराज कच्ची घानी के प्रबंधक ने अपने वक्तव्य में कच्ची घानी के तेल के फायदों से अवगत कराया तथा स्वरोजगार के बारे में बताया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्या डॉ. सोनिता सत्संगी ने डॉ.गोवर्धन यदु व अन्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आईक्यूएसी के महत्व को संक्षेप में व्याख्यायित किया। उपस्थित समस्त लोगों को सीख देते हुए उन्होंने कहा कि जिंदगी में चुनौतियां आती रहती हैं हमें उनसे घबराना नहीं चाहिए। कार्यक्रम का मंच संचालन आई क्यू ए सी प्रभारी श्रीमती श्वेता दवे ने किया। इस अवसर पर समस्त सहायक प्राध्यापक कार्यालयीन कर्मचारी, भूतपूर्व विद्यार्थी एवं महाविद्यालय के सभी संकाय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
The post बिंदेश्वरी बघेल शासकीय महाविद्यालय में हुआ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ का गठन appeared first on ShreeKanchanpath.