भिलाई। डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर शिवजी अर्पण सेवा समिति द्वारा स्कूली बच्चों को स्टेशनरी बांटी। समिति के सदस्यों ने डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर हायर सेकेंडरी स्कूल स्टेशन मरोदा में कक्षा नर्सरी से कक्षा 11वीं तक के बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, चॉकलेट आदि बांटकर जन्मदिन की खुशियां मनाई।

डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर की जयंती मनाने शिवजी अर्पण सेवा समिति के सदस्य मरोदा स्थित अंबेडकर स्कूल पहुंचे। यहां पर समिति के विशाल व अन्य सदस्यों ने बच्चों के साथ खुशियां साझा की। समिति के सदस्यों द्वारा जो बच्चे स्कूल में पढ़ने आते हैं, उन्हें कॉपी, पेन, पेंसिल और चॉकलेट बांटकर अंबेडकर जयंती मनाया गया। समिति के सदस्यों ने बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने यह प्रयास किया। इससे बच्चों को नई ऊर्जा मिलेगी और ध्यान लगाकर पढ़ाई कर सकेंगे।

The post शिवजी अर्पण सेवा समिति ने अंबेडकर जयंती के मौके पर स्कूल में बच्चों को बांटी स्टेशनरी appeared first on ShreeKanchanpath.