छत्तीसगढ़

बोर्ड परीक्षा परिणाम के मद्देनज़र फर्जी कॉल्स एवं साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु जन-जागरूकता संदेश

*बोर्ड परीक्षा परिणाम के मद्देनज़र फर्जी कॉल्स एवं साइबर ठगी से सावधान रहने हेतु जन-जागरूकता संदेश*

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं सीबीएसई द्वारा आयोजित कक्षा 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन कार्य जारी है तथा शीघ्र ही परीक्षा परिणामों की घोषणा की जाएगी। इस समय विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों में स्वाभाविक रूप से परिणाम को लेकर उत्सुकता एवं मानसिक तनाव की स्थिति बनी रहती है।

इसी मानसिक स्थिति का दुरुपयोग करते हुए कुछ साइबर ठग एवं असामाजिक तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो स्वयं को शिक्षा मंडल, स्कूल प्रबंधन या बोर्ड का अधिकारी बताकर फर्जी कॉल्स एवं मैसेज के माध्यम से ठगी का प्रयास कर रहे हैं। ये व्यक्ति विद्यार्थियों के ‘नंबर बढ़ाने’ या ‘परीक्षा में पास कराने’ का झांसा देकर अभिभावकों से आर्थिक लाभ प्राप्त करने का प्रयास कर रहे हैं।

ऐसे मामलों में देखा गया है कि कुछ अभिभावक बच्चों के भविष्य की चिंता में आकर, बिना पुष्टि किए, इन ठगों की बातों में आ जाते हैं और आर्थिक ठगी के शिकार हो जाते हैं। यह न केवल अवैध है, बल्कि मानसिक, सामाजिक और आर्थिक क्षति का कारण भी बनता है।

*इस संदर्भ में कबीरधाम पुलिस द्वारा निम्नलिखित आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की जाती है–*

1. किसी भी अज्ञात कॉल, मैसेज या ईमेल पर विश्वास न करें, विशेष रूप से जब वह शिक्षा मंडल, स्कूल, या किसी सरकारी अधिकारी के नाम से दावा कर रहा हो।
2. कोई व्यक्ति अगर नंबर बढ़वाने, पास कराने, या परिणाम बदलवाने के नाम पर पैसे मांगे – तो यह पूर्णतः फर्जी है। ऐसे मामलों की तुरंत सूचना पुलिस को दें।
3. अपने बैंक खाते, एटीएम, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, OTP, UPI पिन या किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी किसी के साथ साझा न करें।
4. परीक्षा परिणाम केवल शिक्षा मंडल की अधिकृत वेबसाइट या आधिकारिक माध्यमों से ही घोषित किए जाएंगे। किसी अन्य माध्यम से प्राप्त सूचना को बिना पुष्टि स्वीकार न करें।
5. अगर कोई संदिग्ध कॉल या मैसेज प्राप्त होता है, तो उसका स्क्रीनशॉट, कॉल रिकॉर्ड या विवरण सुरक्षित रखें और तुरंत निकटतम थाना या साइबर सेल को सूचित करें।

कबीरधाम पुलिस द्वारा सभी साइबर मॉनिटरिंग यूनिट को सक्रिय कर दिया गया है और सोशल मीडिया, डिजिटल ट्रांजेक्शन व संदिग्ध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। ऐसे किसी भी मामले में दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*कबीरधाम पुलिस की नागरिकों से अपील*
“भविष्य संवारें, लेकिन समझदारी से।
फर्जी कॉल्स के जाल में न फंसें – कोई भी जानकारी साझा करने से पहले सतर्क रहें।”

*सतर्क रहें – सुरक्षित रहें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि नज़र आए तो तत्काल पुलिस से संपर्क करें।*

Manoj Mishra

Editor in Chief

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button