रायपुर। राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री के बाद अब केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। 4 अप्रैल को अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचेंगे। पांच अप्रैल को वे दंतेवाड़ा जाएंगे जहां बस्तर पंडुम के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान में अधिकारियों से भी चर्चा करेंगे।

तय कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल की शाम को रायपुर पहुंचेगे। यहां में अधिकारियों की बैठक लेंगे। बताया जा रहा है कि नक्सल मोर्चे पर सफलता को लेकर अफसरों से चर्चा करेंगे और 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने को लेकर भी रणनीति को लेकर भी चर्चा करेंगे। इसके बाद 5 अप्रैल को गृहमंत्री बस्तर के दंतेवाड़ा जिले का दौरा करेंगे। जहां वे पंडुम महोत्सव के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। दंतेवाड़ा में केंद्रीय गृह मंत्री के दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन करने का कार्यक्रम भी तय हो सकता है।

The post छत्तीसगढ़ आ रहे हैं केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, 4 अप्रैल को पहुंचेंगे रायपुर, पांच को जाएंगे दंतेवाड़ा appeared first on ShreeKanchanpath.